सेवानिवृत रिटायर्ड सूबेदार मेजर (ऑर्डनरी कैप्टन) श्री राकेश ठाकुर ने की एक विकलांग की 11,000/- दे कर मदद – सराहनीय कार्य

0

नौबाही/सरकाघाट :

सेवानिवृत रिटायर्ड सूबेदार मेजर (ऑर्डनरी कैप्टन) श्री राकेश ठाकुर ने की एक विकलांग की 11,000/- दे कर मदद – सराहनीय कार्य।

कुछ दिन पहले हमारी पंचायत सरौन से सबंध रखने वाले सेवानिवृत, श्री राकेश ठाकुर – S/o श्री रत्न चंद (रिटायर्ड पीटीआई) ने गुलेरिया आई हॉस्पिटल, नौबाही में पाया की कोई विकलांग महीला – श्रीमती लता पति का नाम तारा चन्द, निवासि मुरादाबाद, (रामपुर) (यूपी) (क्यूंकि वो सही ढंग से चल नहीं सकती), की एक आंख से बिलकुल भी देख नहीं पा रही है और उसे दूसरी आंख से भी कम दिखाई दे पा रहा हैं। डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन करने को बोला हैं। लेकिन इनके पास पैसे नहीं थे, ठेकेदार भी पूरी कोशिश कर रहा है, पर वो भी पूरा खर्चा शायद नहीं उठा पायेगा। इसी को देखते हुए श्री राकेश ठाकुर ने इस महिला को मेरे समक्ष 11,000/ रुपए इलाज़ करवाने के लिए दे दिए हैं, जिससे उनकी आंख का ऑपरेशन आज ही हो जाएं। ठेकेदार ने भी मदद करने को बोला है। जैसा की डॉक्टर ने बताया है कि दूसरी आंख का ऑपरेशन भी करना पड़ेगा, तो इसलिए उन्हें शायद और पैसों की जरूरत पड़ सकती हैं। अतः जो भी कोई दानी सज्जन या संस्था इस महिला की मदद करना चाहते हो, कृपया हमारे से इन मोबाइल नंबर पर संपर्क करें :-

89883 33889/
7018541370

मैं अपनी तरफ़ से कोशिश करूंगा, कि जो भी बाहर के लोग इस ठेकदार के साथ काम कर रहे हैं, सभी के आयुष्मान कार्ड या कोई और सबंधित कार्ड बन जाएं, इस के लिए मैं सबंधित विभाग को लिख दूंगा, धन्यवाद

रमेश भारद्वाज उर्फ रमेश चन्द
प्रेक्षक, लेखक एवं सामाजिक (सार्वजनिक) कार्यकर्ता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.