सुधार समिति की बैठक संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
सुधार समिति की बैठक संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
भुंतर, 10 अपैल । भुंतर सुधार समिति की बैठक रविवार को समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता में पारला भुंतर में संपन्न हुआ । बैठक में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । समिति द्वारा निर्णय लिया गया की निकटम भविष्य में स्कूलों में जाकर छोटे बच्चों को गुड टच व वेड टच की जानकारी दी जाएगी । छोटे बच्चों व बच्चियों को सही स्पर्श की जानकारी होना आज के जमाने के मुताबिक बहुत जरुरी है । इस लिए सबसे पहले समिति भुंतर एरिया के अंतर्गत पड़ने वाले स्कूलों में यह अभियान चलाएगी ।
साथ ही नशे को लेकर भी जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाएंगे । वहीं समिति ने भुंतर को स्लम एरिया से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन,नगर पंचायत व सभी सहयोगी संस्थाओं व समाज सेवियों का आभार भी जताया । भुंतर सुधार समिति के पदाधिकारी व सदस्य भी इस विषय पर प्रशासन से दो -तीन बार मिल चुके थे । प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए बहुत ही साधारण तरिके से प्रवासियों को समझाकर ब्यास नदी का किनारा खाली करने को कहा तो वही प्रवासी भी शांति से मान गए और यहां से चले गए । भुंतर को और सुंदर बनने के लिए जनप्रतिनिधि पूरा प्रयास करेंगे उम्मीद है । बैठक में भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, सचिव रविंद्र परमार, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, सलाहकार अंजना देवी, संस्थापक सदस्य नीना घई, सदस्य एवं पार्षद रविंद्रा डोगरा, सदस्य घनश्याम वर्मा व झावे राम आदि उपस्थित रहे ।