आक्रामक आवारा बैलों ने मचाई दहशत, प्रशासन से हस्तक्षेप करने की जनता ने लगाई गुहार

0

भुन्तर में बेलों की दहशत

Sujata Ghai

पिछले काफी समय से भुंतर और आसपास के क्षेत्रों में आवारा बैलों के खुलेआम सड़क पर घूमने लड़ाई- झगड़ा करने और फसलें उजाड़ने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है और यह क्रम लगातार जारी है।

पिछले कुछ दिनों में ही बैलों द्वारा कई लोगों को आंशिक रूप से घायल भी किया जा चुका है।

ये बैल इतने आक्रामक हैं कि कभी भी किसी पर अपने  सींगों की नोक से झपट पड़ते हैं ।

बुजुर्गों और छोटे बच्चों के लिए तो जान जोखिम में डालने वाली बात बन चुकी है।

हालांकि बैलों की इस दहशत की सूचना पुलिस व प्रशासन को भी है लेकिन कोई इस मामले में अपना हस्तक्षेप नहीं कर रहा जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है।

लोगों का मानना है कि क्या प्रशासन उस समय कार्रवाई करेगा जब किसी की जान चली जाएगी और सारी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी।

अब यह आवारा बैल आक्रामक होकर घरों के बाहर भी लड़ने ओर फसलें उजाडने का काम कर रहे है।

बच्चे व बुजुर्ग बाहर बैठ ही नही सकते और अब तो लोगो को डर लगने लगा है कि इनके द्वारा कोई जानी माली नुकसान न हो जाए।

DENTAL RADIANCE HOSPITAL

Leave A Reply

Your email address will not be published.