#बैजनाथ के भट्टू की लकवाग्रस्त विधवा की सहायता को आगे आई प्रयास फाउंडेशन भुंतर#

हर माह देगी 1000/- की मासिक सहायता

0

#बैजनाथ के भट्टू की लकवाग्रस्त विधवा की सहायता को आगे आई प्रयास फाउंडेशन भुंतर#

हर माह देगी 1000/- की मासिक सहायता

SUJATA GHAIPRESS Correspondent

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की तहसील बैजनाथ के गांव भट्टू की रहने वाली राम कली लकवा से पीड़ित है। ऊपर से तीन महीने पहले उसका पति भी गुजर गया । परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है।

  दो छोटे-छोटे बच्चे हैं! बेटा चौथी कक्षा में पढ़ता है और बेटी तीन वर्ष की है ।थोड़ी सी कृषि भूमि है पर अब कमाई का कोई साधन नहीं हैं!

विधवा पेंशन के दस्तावेज बनाकर महिला ने वेलफेयर ऑफिस बैजनाथ मे जमा करवा दिये हैं! मदर टेरेसा के दस्तावेज ऑनलाइन जमा करवा दिये हैं! विधवा पेंशन की भी एक प्रक्रिया होती हैं! कब लगेगी कोई पता नहीं है! महिला के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं! कहती हैं की मनरेगा मे काम करुँगी ओर अपना नाम पंचायत में भी दे दिया हैं! काम तो करना ही पड़ेगा। पाँव मे दर्द रहता हैं! काफ़ी समय से लकवा की की बीमारी से जझती रही है ।पर अभी वह काम करने के काबिल नहीं है।
प्रयास फाउंडेशन भुंतर के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया ।संस्था ने इस की बीमारी ओर आर्थिक हालात देखते हुए इस विधवा को प्रति माह 1000/-की मासिक सहायता देने का निर्णय लिया है ओर सहायता की पहली किस्त 14.9.2021 को इसके बैंक खाते के माध्यम से भेज दी गयी है।
यह मासिक सहायता इस विधवा को तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार की तरफ से इसे विधवा पेंशन नहीं मिल जाती।
बताते चले कांगड़ा की समाजसेवी संस्था हेल्पिंग हैंड भी इस विधवा को हर माह राशन उपलब्ध करवा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.