सुक्खू सरकार का आभार : न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने पुरानी पेंश बहाली के लिए सरकार का आभार जताया

0
GOPAL EMPORIUM
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने पुरानी पेंश बहाली के लिए सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अगर सभी राजनीतिक दल इसी प्रकार लोगों की भलाई में कार्य करें तो देश फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा । हक छीनने से किसी भी देश को विकसित होते नही देखा । नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी भी मध्यवर्गीय परिवार से तालुख रखते हैं और समझते हैं कि बिना पैसे के जीना दूभर होता है । और यही अहसास अगर हर राजनीतिक दल के मन में हो तो भारत देश में कोई गरीब नही रहेगा ।कर्मचारियो का शोषण करने से देश नही चल सकता । अच्छे व सच्चे कर्मचारी हर सरकार की रीढ़ होते है क्योंकि उन्ही के द्वारा सरकार की अच्छी नीतियां जन जन तक पहुंचती हैं । सरकार वही ,जो प्रजा को सुखी करे परन्तु सभी सरकारें एक जैसी नही होती । कुछ सरकारें बड़े बड़े पूंजीपतियों को संरक्षण देकर उनके करोड़ो रूपये के कर्ज मुआफ़ कर देती हैं । परन्तु गरीब प्रजा को सुखी नही बनाती । हर राजनीतिक दल में कुछ अच्छे नेता भी हैं जो प्रजा का भला चाहते हैं पर उनकी सुनवाई नही होती । पेंशन बहाली के लिए बीजेपी के बहुत से अच्छे नेताओं ने केंद्र के समक्ष पैरवी की परन्तु केंद्र जो कि सत्ता के नशे में चूर हैं । कर्मचारियों की मांग को अनसुना कर दिया । घमंड व्यक्ति को अपने प्रिय लोगों से दूर करता हैं । पूरे हिमाचल में एक लाख व्यक्ति एनपीएस के तहत आता है । केंद्र सरकार को कोई फर्क नही पड़ता । पर रिटायर हो चुके कर्मचारियो के परिवारों व रिश्तेदारों को फर्क पड़ता है । कांग्रेस सरकार लोहड़ी पर्व के अवसर पर पुरानी पेंशन का तोहफा देगी यह हर एनपीएस कर्मी की चाहत के साथ आस है । प्रवीण शर्मा ने कहा कि अगर केंद्र से प्रधानमंत्री जी सभी राज्यों में
[12/01, 15:25] Parveen Sharma Adhyapak Morcha Nps: पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा कर दें औऱ एनएसडीएल कम्पनी को सरकारी खजाने से कर्मचारियों के नाम पर दिए फंड को वापिस करवा दें तो सोने पर सुहागा होगा । संघ चाहता है कि सुप्रीम कोर्ट भी इस अहम मुद्दे पर संज्ञान ले क्योंकि पुरानी पेंशन किसी राज्य का नही बल्कि एक अरब तीस करोड़ लोगों का ज्वलन्त मुद्दा है जिसे जानबूझ कर कुछ प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार बन्द नही करना चाहती । संघ ने 144 घण्टे की भूख हड़ताल की परन्तु केंद्र सरकार को कोई फर्क नही पड़ा । हिमाचल प्रदेश में अगर केंद्र सरकार रिटायर हो चुके एनपीएस कर्मियों का फंड वापिस नही करती है तो संघ की तरफ से हम आमरण अनशन शुरू कर देंगे परन्तु इसके लिए रिटायर हो चुके एनपीएस कर्मियों का सहयोग चाहिए । राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा मल्लू , राज्य महासचिव रजिंदर स्वदेशी , राज्य महामंत्री एल डी चौहान , राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर शर्मा ,राज्य उपाध्यक्ष अनूप वालिया,  महिला विंग राज्य अध्यक्ष रीता शर्मा , महासचिव उपासना वालिया , राज्य उपाध्यक्ष पवना राणा व अन्य ने सरकार की पुरानी पेंशन के लिए सकारात्मक सोच के लिए आभार प्रकट किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.