पानी में लगाई आग मुख्यमंत्री सुक्खू ने, यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन? : पूर्व विधायक प्रवीणा कुमार ने जनहित में हर हाथों लिया सुक्खू सरकार को
कहां पानी वाले मुख्यमंत्री शांता कुमार जी और कहां सुक्खू! यह व्यवस्था परिवर्तन नहीं, व्यवस्था विनाश है
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241102_220430.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_20241031_142237.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241102_204206.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240126_101039.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240319_154019-2.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230423_121206.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230303_193930.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230303_193915.jpg)
अव सुक्खू सरकार के राज में व्यवस्था परिवर्तन के चलते पीने का पानी हुआ मंहगा : – प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ….
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240926_175305.jpg)
यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा अव नगर निगम पालमपुर के दायरे में रहने वाले उपभोक्ताओं को 413 रुपये के हिसाब से प्रतिमाह पानी का बिल अदा करना पडेगा ।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर यह फरमान प्रदेश की चार नगर निगमों से से दो पालमपुर व सोलन के लिए जारी हुआ है। हालांकि सोलन नगर निगम के पार्षदों ने सरकार के इस निर्णय का डटकर व जमकर विरोध किया है ।
आज 07 फरवरी को इसी निर्णय के विरुद्ध सोलन नगर निगम की जनता सड़कों पर उतरेगी । जबकि पालमपुर नगर निगम के पार्षद इस निर्णय का मूकदर्शक बनकर नज़ारा देख रहे हैं।
पूर्व विधायक ने सुक्खू सरकार को घेरते हुए कहा यहाँ सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की सरकार की स्थिति कितनी विचित्र एवं हास्यास्पद है।
जहाँ एक तरफ केन्द्र की मोदी सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल लगा रही हैं , वहीं दूसरी तरफ पानी वाले मुख्यमन्त्री के नाम से विख्यात दिग्गज भाजपा नेता श्री शान्ता कुमार जी के मिशन से आज भी प्रदेश की नदियों व खडडों में बहते कल कल जल से करोड़ों रुपये की रॉयल्टी हिमाचल सरकार को मिल रही है।
जबकि अव सुक्खू सरकार के व्यवस्था परिवर्तन के चलते इसी जल के 413 रुपये प्रतिमाह बिल लेने जा रही है।
शर्मनाक…!
पूर्व विधायक ने कांग्रेस के मित्रों को आडे हाथों लेते हुए कहा जरा शर्म करो बड़ी- बड़ी डींगे मारने के बजाय सुक्खू सरकार ने यह कर दिया…वो कर दिया…!
चिन्तन करना जहां लोग जगह जगह पानी के प्यू , प्रोह व छबीलें लगाते हैं ओर पुण्य कमाते हैं लेकिन आपकी सरकार ने इस पवित्र जल के ऊपर भी अधांधुध शुल्क जड़ दिया ।
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231218_150555.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_114559.jpg)