सुक्खू सरकार में पानी भी हुआ महंगा, क्या इस तरह राजा द्वारा प्रजा की जेब में डाका डाल कर पूरी होंगी गारंटियां :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…..

0
NEW DHAUULDHHAR PUBLIC SCHOL PALAMPUR

सुक्खू की सरकार में पानी भी हुआ महंगा, क्या इस तरह राजा द्वारा प्रजा की जेब में डाका डाल कर पूरी होंगी गारंटियां :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…..

PALAMPUR

VARUN SHARMA, Senior Journalist

VARUN SHARMA

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा जव पालमपुर को नगर निगम बनाए जाने की घोषणा हुई थी तो उस वक्त बाकायदा तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने बडे स्पष्ट शब्दों में कहा था कि नव गठित नगर निगम के दायरे में आने वाले तमाम क्षेत्र के वासियों के ऊपर पांच बर्ष तक किसी प्रकार का कोई टैक्स या विल देय नहीं होगा । लेकिन अव तो हद है सुख की सरकार ने पानी भी महंगा कर दिया ।

पूर्व विधायक ने कहा मात्र अपनी गारंटियों को पूरा करने के लिए पहले डीजल , पेट्रोल पर तीन फीसदी बैट , फिर डिपूओं में सीधे नो रुपये सरसों के तेल ओर अव पानी के विल में बढोतरी यह केवल अपने घोषणा पत्र को पूरा करने के लिए डाका नहीं तो ओर क्या है !

पूर्व विधायक ने कांग्रेस के इन सता धारी मित्रों को स्मरण करवाया कि नब्बे के दशक में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शान्ता कुमार जी ने अस्पतालों में 10 पैसे की जगह पर्ची के 25 पैसे किये थे तो इन्ही कांग्रेस के मित्रों ने ढिंढोरा पीट पीट कर धरती आसमान एक कर दिया था । कहीं पुतले जलने तो कहीं मुर्दा वाद व जिन्दा वाद के नारे लगने लगे यहाँ तक कि इन्ही लोगों ने गले फाड फाड कर भाषण देक्रर जनता को भडकाना शुरू कर दिया था । अव स्वयं के राज में केबल पार्टी की गारंटियों को पूरा करने के लिए 134 रुपये पानी का विल आम जनमानस पर थोपना निवर्तमान सरकार के आदेशों के विरुद्ध सरासर तानाशाही फरमान नहीं तो ओर क्या है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.