राष्ट्रीय प्रवक्ता न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ रविन्द्र शर्मा मल्लू ने जारी बयान में नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बधाई दी व आस रखी कि इसी माह में पुरानी सम्मानजनक पेंशन रिटायर कर्मियों को मिलेगी ।राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की हार कर्मचारियो की अनदेखी हैं कहा इसके जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है क्योंकि उनके आला नेताओं ने हिमाचल को छोटा राज्य समझ कर यहां पर मानव अधिकारों को वापिस करने की कोशिश नही की । रिटायर कर्मचारियो को सम्मानजनक पेंशन नही दी ।
आउटसोर्स कर्मियों की सुध नही ली , बेरोजगार पर अग्निवीर का वाक्य लिखा ।
हिमाचल प्रदेश के बहुत से नेताओं ने हिमाचल की जनता के लिए बहुत से संजीवनी वाले कार्य किये हैं । परन्तु इस राज्य में केंद्र सरकार कुछ नही देती । मल्लू ने प्रदेश में कर्मचारियो की आवाज बुलंद करने की बात रखते हुए कहा कि हमारे राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा को कुछ लोग धमकियां दे रहे हैं जबकि इन्होंने दो बार शिमला जा कर दो बार रिटायर एनपीएस कर्मियों को सम्मानजनक पेंशन दिलवाने के लिए पैरवी की है और जल्द ही प्रदेश में रिटायर कर्मियों को सम्मानजनक पेंशन मिलने वाली है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पी सतेंद्र तिवारी जी का भी आभार प्रकट किया क्योंकि हिमाचल प्रदेश में उनका सहयोग अतुलनीय है ।।