सुलाह विधानसभा क्षेत्र के आयुर्वेद केंद्र साई भ्रांन्ता में आयुर्वेदिक मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित,विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन परमार ने आयुष विभाग को दी बधाई

सैंकड़ों रोगियों की हुई मुफ़्त जांच, विपिन परमार का किया धन्यवाद

0

RAJESH SURYAVANSHI

 

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

सुलाह विधानसभा क्षेत्र के आयुर्वेद केंद्र साई भ्रांन्ता में आयुर्वेदिक मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कोविड-19 के सभी सरकारी नियमो की अनुपालन के साथ आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किया।


विधान सभा अध्यक्ष ने आयुष विभाग को इस शिविर की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भी चिकित्सा की कारगर, महत्वपूर्ण और विश्वसनीय प्रणाली है।

उन्होंने कहा कि सुलाह हलके में भी आयुर्वेद का व्यापक विस्तार किया गया है। और पंचायत स्तर पर तक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस शिविर में 260 रोगियों की काय चिकित्सा, हृदय रोग, नेत्र, त्वचा रोग, स्त्री रोग, मूत्र रोग, गुद्दा रोग, आदि की जांच विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा की गई। यहां पर आए लोगों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई और मरीजों को योग एवं आसन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। शिविर में 116 ई सी जी व 105 लोगों की शुगर की भी मुफ्त जांच की गई।

इस अवसर पर उप निदेशक कांगड़ा जोन डॉक्टर कुलदीप बरवाल, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ बनिता शर्मा, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ वीरेंद्र पठानिया स्थानीय पंचायत प्रधान, उपप्रधान एवं महिला मंडल के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.