SANSAR SHARMA
Senior Correspondent
आज दिनांक 17.05.2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलाह में रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया इस समिति में नए सदस्यों के रूप में श्री अमन ठाकुर जी,श्री धर्म चंद जी,श्री अशोक कपूर जी,श्री जसवंत सिंह काठीयाल जी, प्रैस रिपोर्टर ब्यूरो दैनिक सवेरा ने भाग लिया।बीएमओ भवारना Dr. नवीन राणा जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया इसके बाद उपस्थित सभी पदाधिकारियों से हॉस्पिटल को और बेहतर बनाने एवम जन साध।रण को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सुझाव लिए गए। इस मीटिंग में जिला परिषद श्रीमती रूपरेखा जी,ग्राम पंचायत सुल्लाह प्रधान श्री रमेश चंद जी एवम अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने भी बारी बारी से अपने सुझाव दिए।बैठक में समिति सचिव Dr.नेहा सूद जी ने वर्ष 2022-2023 में हुए आय व्यय का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया और रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत रोगियों को मिलने
वाली सुविधाओं के बारे में तथा गत वर्ष अस्पताल में हुए विकास कार्यों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।अंत में आगामी वर्ष के लिए बजट की अनुमानित लागत लगभग साढ़े सात लाख का बजट पास किया गया।अंत में सभी सदस्यों का धन्यवाद एवम जलपान के साथ समिति की बैठक का समापन किया गया।