KCCB व NABARD ने सुलाह में लोगों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल बैंकिंग के बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई

0
  • *सुलाह में बांटी वित्तीय जानकारी*

पालमपुर: विजय सूद, वरिष्ठ संवाददाता

– ग्राम पंचायत सुलाह के। झज्जर गांव में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा सुलाह और नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
शिविर में उपस्थित लोगों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल बैंकिंग के बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। बैंक के अधिकारी संजय कुमार ने लोगों को विभिन्न बैंक की विभिन्न योजनाओं का विस्तार पूर्वक ज्ञान दिया तथा डिजिटल लेनदेन, साइबर ठगी से बचने के उपायों के बारे जानकारी दी गई। शिविर में अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में सेवानिवृत्त अधिकारी ज्ञानचंद अशोक कुमार, सतीश चंद्र कमेटी एवं स्वयं सहायता समूह की प्रधान लता देवी एवं सदस्य तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.