कांगड़ा का सुमित बेस्ट चैलेंजर तथा मंडी का विशाल रहा बेस्ट बॉक्सर, शिमला रहा ओवरआल ट्रॉफी विजेता, 12 चयनित खिलाड़ी खेलेंगे इसी माह नेशनल

0
कांगड़ा का सुमित बेस्ट चैलेंजर तथा मंडी का विशाल रहा बेस्ट बॉक्सर।
शिमला रहा ओवरआल ट्रॉफी विजेता ।
12 चयनित खिलाड़ी खेलेंगे इसी माह नेशनल।

PARAUR

VARUN SHARMA

परौर में चल रही  स्टेट बॉक्सिंग सीनियर बॉयज खेल प्रतियोगिता का आज तीसरे दिन समापन हुआ जिस अवसर पर मुख्याथिति के रूप में स्प्रिंग डेल स्कूल भेड़डू महादेव  के मैनेजिंग डायरेक्टर  अजय राणा  ने शिरकत की।

अंतिम दिन राजकीय उत्कृष्ट बरिष्ट माध्यामिक स्कूल परौर में  बने बॉक्सिंग रिंग में मुक्केबाजी के फाइनल  मुकाबले खेले गए जहाँ से 12 बॉक्सर राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चुने गए। मुख्यातिथि अजय राणा ने  जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन कांगड़ा को प्रोत्साहन हेतु  51000/- रूपये की राशी भेंट की।

यह रहे रिजल्ट….
48 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल मंडी ने स्वर्ण, 51 किलोग्राम भार वर्ग में अविनाश चंदेल मंडी ने स्वर्ण, 54 किलोग्राम भार वर्ग में ऋतिक शिमला, 57 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष बिलासपुर ने स्वर्ण ,  60 किलोग्राम भार वर्ग में नवराज चौहान बिलासपुर ने स्वर्ण ,  63.5 किलोग्राम भार वर्ग में जितेन्द्र ठाकुर शिमला ने स्वर्ण, 67 किलोग्राम भार वर्ग में अविनाश जम्वाल मंडी ने स्वर्ण, 71
किलो ग्राम भार वर्ग में चन्द्रमोहन शिमला ने स्वर्ण, 75 किलोग्राम भार वर्ग में धर्मपाल शिमला ने स्वर्ण, 86 किलो ग्राम भार वर्ग में वोविन चौहान बिलासपुर ने स्वर्ण, 92 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष कुल्लू ने स्वर्ण, 92 प्लस भार वर्ग में विकास ठाकुर कुल्लू ने स्वर्ण पदक हासिल किए।
बेस्ट अवार्ड्स
बेस्ट चैलेंजर सुमित कुमार कांगड़ा व बेस्ट बॉक्सर विशाल मंडी रहे। ओवरआल ट्राफी विजेता शिमला व ओवरआल रनर अप ट्राफी विजेता मंडी जिला रहे ।
 यह रहे उपस्थित 
स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुरिन्दर शांडिल , मुकेश भट्नागर एन टी ओ बॉक्सिंग फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया , ज़िला बॉक्सिंग एसोशिएशन के वाईस प्रेसिडेंट नरेंद्र गौर, जनरल सेक्रेटरी  कैलाश शर्मा,  प्रवीण भीम तथा अन्य पदाधिकारी।
फ़ोटो
विजेता खिलाड़ी अन्य बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों, एवम परौर स्कूल के स्टाफ के साथ सामूहिक चित्र में 

Leave A Reply

Your email address will not be published.