अजय दीप बिंद्रा, मुख्यातिथि की उपस्थिति में संडे क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ: सद्भावना और समन्वय की अनूठी पहल, डॉ. प्रमोद वर्मा, कैप्टन CSKHPKV XI, और मंज़ूर अहमद (बबलू) की सराहना की गई

0

संडे क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ: सद्भावना और समन्वय की अनूठी पहल

RAJESH SURYAVANSHI, Editor-in-Chief, HR Media Group, Founder Chairman Mission Against Corruption Society, H.P. Mob 9418130904

कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और अन्य लोकहित संस्थाओं ने आपसी सद्भावना एवं समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ‘संडे क्रिकेट लीग’ की स्वर्णिम शुरुआत की है। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ आज कृषि विश्वविद्यालय के खेल मैदान में हुआ। इस आयोजन के लिए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं छात्र कल्याण अधिकारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल की अनुमति प्रदान की।

सामाजिक और मानसिक विकास में योगदान

यह पहल न केवल मानसिक एवं शारीरिक तनाव को दूर करने में सहायक होगी, बल्कि पालमपुर क्षेत्र में मौजूद लोकहितकारी सरकारी विभागों के बीच आपसी सहयोग एवं संबंधों को प्रगाढ़ करने में भी मील का पत्थर साबित होगी। इस तरह के प्रयास सामाजिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए सभी संस्थाओं ने इस टूर्नामेंट में भागीदारी की है।

मुख्य अतिथि एवं आयोजन समिति की उपस्थिति

टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर डॉ. अजय दीप बिंद्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. प्रमोद वर्मा, टूर्नामेंट आयोजक, और श्री मंज़ूर अहमद (बबलू), कोच आधारशिला क्रिकेट अकादमी, भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता की पुनः शुरुआत

शुभारंभ समारोह के दौरान डॉ. बिंद्रा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को सामाजिक समन्वय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वर्षों इस सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता की पुनः शुरुआत हुई है, जिससे खेल भावना और परस्पर सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।

डॉ. प्रमोद वर्मा, कैप्टन CSKHPKV XI, और श्री मंज़ूर अहमद (बबलू) की सराहना की गई

इस पहल के प्रयास के लिए डॉ. प्रमोद वर्मा, कैप्टन CSKHPKV XI, और श्री मंज़ूर अहमद (बबलू) की सराहना की गई और उम्मीद जताई गई कि भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा। इस आयोजन से जुड़ी सभी संस्थाओं ने अपने उत्साह और सहयोग का परिचय दिया, जिससे यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक प्रारंभ हो सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.