मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ है
कुल्लू , 13 जुलाई
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ है सीपीएस आज बस स्टैंड कुल्लू में बाढ़ प्रभिवितों को राहत सामग्री प्रदान कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। व 2 दिन कुल्लू में बाढ़ से हुए नुकसान के बाद राहत व पुनर्वास के कार्यों की कमान संभाले रहे।इसी कारण बाढ़ से हुये भारी नुक़सान के बाबजूद रिकार्ड समय जिले के विभिन्न स्थानों में फंसे पर्यटकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है।उन्होंने कहा कि मनाली से अधिकतर पर्यटक अपने गंतव्य पर पहुंच चुके हैं या रवाना हो चुके ।
सीपीएस ने आज लगभग 350 प्रभावितों को राशन,कम्बल,व नगद राशि प्रदान की।उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामशीला,छुरडू, ज्वाणी रोपा, दड़का, व भुट्टी में बाढ़ से हुये नुक़सान का जायजा लिया।तथा प्रभावितो को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।