CPS सुन्दर सिंह ठाकुर बोले….गेमन पुल से भुंतर एयरपोर्ट तक व्यास नदी का किया जाएगा तटिकरण। प्रथम चरण में बाढ़ से अति प्रभवित क्षेत्रों को प्रथमिकता –

0

गेमन पुल से भुंतर एयरपोर्ट तक व्यास नदी का किया जाएगा तटिकरण।

प्रथम चरण में बाढ़ से अति प्रभवित क्षेत्रों को प्रथमिकता

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

गेमन पुल से भुंतर एयरपोर्ट तक व्यास नदी का तटीकरण किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन,वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कहा कि हाल ही में ब्यास नदी में आई बाढ़ से कुल्लू शहर सहित भुन्तर एयरपोर्ट तक नदी के दोंनो तरफ भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहाकी हाल ही में बाढ़ के कारण जहां रिहाइशी इलाको, सहित सरकारी, निजी संम्पति व भूमि को भारी नुकसान हुआ है। इसी के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया गया ।

सीपीएस ने कहा कि तटीकरण का कार्य चरणबद्द तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में जिन क्षेत्रों में हाल ही में आई बाढ़ से सर्वाधिक नुक़सान पहुंचा है उनको प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में हनुमानजी मन्दिर, सरवरी नदी, शिशामाटी विहाल, एसएसबी, सब्जी मंडी, पारला भुन्तर में प्रोटेक्शन वाल लगाई जाएगी जिस पर लगभग 50 करोड़ के खर्चहोने का अनुमान है।

मुख्य संसदीय सचिव ने जल शक्ति विभाग को इसका शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये हैं उन्होंने कहा कि आरआरसी की प्रोटेक्शन वाल के लग जाने से रामशिला से भुन्तर तक बहुमूल्य संम्पति सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

बैठक में जल शक्ति विभाग द्वारा तैयार की गई तटीकरण सम्बन्धी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य अभियंता जलशक्ति विनोद ठाकुर,अधिषाषी अभियंता भुन्तर मण्डल अमित,अधिषाषी अभियंता कुल्लू मण्डल रविन्द्र शर्मा व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.