जिया पंचायत की ग्राम सभा का कोरम पूरा कई अजेंडों पर हुई चर्चा
विधायक सुंदर ठाकुर ने की शिरकत 7 करोड़ से होगा ब्यास -पार्वती का तटीकरण
जिया पंचायत की ग्राम सभा का कोरम पूरा कई अजेंडों पर हुई चर्चा
विधायक सुंदर ठाकुर ने की शिरकत 7 करोड़ से होगा ब्यास -पार्वती का तटीकरण
मुनीष कौंडल
भुंतर, 10 अगस्त l कुल्लू खंड की ग्राम पंचायत जिया में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन हुआ l नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के पदभार संभालने के बाद आयोजित हुई पहली ग्रामसभा में जनता काफी उत्साहित नजर आई और जिया पंचायत का कोरम पूरा हुआ । ग्राम सभा में कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने शिरकत की l सुंदर ठाकुर ने कहा कि जिया में विकास कार्यों को सभी मिलकर गति देंगे l वहीं उन्होंने ब्यास -पार्वती नदी तटीयकरण करने के लिए 7 करोड़ देने की घोषणा की l
विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि जिया संगम में भारत रतन दिवंगत राजीव गांधी व युग पुरुष दिवंगत वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी l बहुत ही जल्द की नेक कार्य को अमलीजामा पहनाया जाएगा l पंचायत प्रधान संजीव शर्मा ने कहा कि ग्रामसभा के माध्यम से 2021-22 के विकास कार्यों की शेल्फ, मनरेगा बजट का अनुमोदन किया गया। वहीं बीपीएल लाभार्थियों सूचि,पेंशन लाभार्थियों का चयन, मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लोगों का चयन,राशन कार्ड पर चर्चा, मौनसून के दौरान नदी किनारे न जाने पर चर्चा, बाहरी राज्य से आने वाले लोगों की सूचि तैयार करना,स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा उठाने बारे,परिवार अलग दर्ज करने, एनएचआई को नालियां,चौक व रास्ते निकालने बारे, पंचायत को टीपीसी से बाहर करना,फैक्ट्री के एनओसी बारे, गांव के रस्ते पक्का करने के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई l वहीं ग्राम सभा में कृषि विभाग की और से भी कर्मचारी पधारे थे l