पुलिस अधीक्षक श्रीमति साक्षी वर्मा कार्तिकेयन (I.P.S.) की अध्य़क्षता में पुलिस लाईन कुल्लू (बाशिंग) की सभागार में crime-cum-welfare meeting का आयोजन

0

मुनीष कौंडल

चीफ एडिटर

#आज दिनांक 17 अक्तूबर 2023 को पुलिस अधीक्षक श्रीमति साक्षी वर्मा कार्तिकेयन (I.P.S.) की अध्य़क्षता में पुलिस लाईन कुल्लू (बाशिंग) की सभागार में crime-cum-welfare meeting का आयोजन किया गया। सभा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार (H.P.S.), उप पुलिस अधीक्षक श्री शेर सिंह (H.P.S), उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार (H.P.S.), उप पुलिस अधीक्षक श्री क्षमा दत्त शर्मा (H.P.S.), उप पुलिस अधीक्षक चन्द्र शेखर (H.P.S.) के साथ सभी पुलिस थाना के प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक श्रीमति साक्षी वर्मा कार्तिकेयन (I.P.S.) ने welfare meeting में उपस्थित कुल्लू जिला के सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया तथा लम्बित कल्याणकारी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित प्रभारियों से प्राप्त करी गई ।


#Crime meeting के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया ने कुल्लू जिला में इस माह के दौरान घटित अपराधों की सभी थाना प्रभारियों से जानकारी ली तथा अभियोगों के शीघ्र निपटारे व पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को तेज करने के दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया ने आने वाले अंतर्राष्ट्रीय उत्सव दशहरा के दौरान कानून व यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
DC Kullu
Himachal Pradesh Police
KULLU Update
कुल्लू दर्शन

Leave A Reply

Your email address will not be published.