सर्वप्रथम सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।
आपको सेवानिवृत होने पर, हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
आपने जो सेवाएं, सरकार और हमें प्रदान की, उसके लिए हम आपके सदैव ऋणी रहेंगे।
हालांकि, आप में से बहुत से लोग, अपनी ज्यादातर जिम्मेवारियों से भी आज़ाद हो गए होंगे, पर अभी अगले दश वर्षों तक एक और एहम जिम्मेवारी, आप निभाने का कष्ट करें, और वो जिम्मेवारी है – अपने देश के युवाओं/युवतियों को, कुछ एक ढोंगी बाबाओं, स्वार्थी नेताओं और ख़ासकर पूंजीपतियो के चुंगल से उन्हें आज़ाद करवा कर, उन्हें भी आप की तरह बुढ़ापा पैंशन दिलवाएं, मैं इसमें आपका साथ दूंगा।
किउंक इन लोगों ने भारत में कुछ इस तरह का सिस्टम त्यार कर रखा है, जिससे की, केवल यही लोग निरंतर धनवान होते जा रहे हैं और इसके लिए, इनको बड़े बड़े नेताओं का सरंक्षण हैं।
जैसा की आप चाहते हैं कि आपके अपने बच्चे, आपसे ज्यादा तरक्की करें, तो आपसे निवेदन हैं, की आप इस प्रदेश और देश की बागडोर अपने हाथों में लें और मुझे उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास हैं कि अगर आप सभी (जो सेवानिवृत हो गए है और जो अभी हो रहे हैं) एक टीम की तरह काम करोगे तो आने वाले समय में प्रदेश और देश की सत्ता आप जैसे काबिल व्यक्तियों के हाथों में होगी और ये देश वाक्य ही, दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति करेगा, अन्यथा केवल इन्हीं लोगों की निरंतर तरक्की होती रहेगी और औरों की नहीं।
धन्यवाद,
रमेश चन्द भारद्वाज
सार्वजनिक कार्यकर्ता, लेखक एवं विचारक ।
(अलग /सेवानिवृत – अदानी ग्रुप)
WhatsApp – 7018541370
प्रत्याशी – बसपा, सरकाघाट विधानसभा, – 2022
वरिष्ठ कार्यकर्ता – कांग्रेस, आम आदमी पार्टी
लेखक : हिमाचल विकास योजना