सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-10” के आयोजन हेतू सूत्रधार कला संगम की बैठक

0

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

सूत्रधार कला संगम द्वारा कला संस्कृति एवं शौर्यकला के संरक्षण एवं संबर्धन के साथसाथ समाज सेवा व पर्यावरण के क्षेत्र में भी विविध कार्य किये जाते है 

इस उदेश्य की पूर्ति हेतु संस्था द्वारा वर्ष भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करवाया जाता है 

इसी कड़ी में सूत्रधार नृत्य अकादमी के अंतर्गत गत नौ वर्षों से डांसिंग डैफोडिल्स की कार्यशाला का आयोजन विशेष रूप से करवाया जाता आ रहा है, जिसको लेकर आज संस्था की कार्यकारिणी बैठक “सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-10” के आयोजन हेतू संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सूत्रधार भवन के कार्यालय में सम्पन्न हुई |

संस्था के उदेश्यों के अनुसार नई उभरती हुई प्रतिभाओं को निखारने तथा उन्हें मंच प्रदान करने हेतू इस कार्यशाला का आयोजन विगत आठ वर्षों से निरंतर किया जा रहा है, गत वर्ष कोविड-19 के कारण इस कार्यशाला का आयोजन नही किया गया | किन्तु इस वर्ष डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-10 कार्यशाला का आयोजन 25 दिसम्बर 2021 से 30 जनवरी 2022 तक किया जायेगा | 

संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यशाला में 4 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के सभी बच्चे भाग ले सकेंगे | इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक सुरेश बौध ने जानकारी दी कि इस कार्यशाला में आधुनिक नृत्य के अंतर्गत आने वाली विभिन्न नृत्य शैलियाँ बॉलीवुड, हिप-हॉप, कन्टेम्परेरी, सालसा तथा फ्री स्टाइल आदि  बच्चों को सिखाई जाएगी |

साथ ही पिछली कार्यशाला के भांति इस कार्यशाला में भी इच्छुक बच्चों के माता-पिता को निशुल्क नृत्य सिखाया जायेगा | इस डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-10 कार्यशाला में भाग लेने हेतु सूत्रधार भवन के कार्यालय में प्रवेश आरम्भ हो चुके है|

 इस कार्यशाला में आधुनिक नृत्य के साथ-साथ कराटे की कक्षाएं भी चलेंगी | इस नृत्य कार्यशाला का विधिवत शुभारम्भ 25 दिसम्बर 2021 को सूत्रधार भवन के सभागार में किया जायेगा तथा कार्यशाला का समापन 30 जनवरी 2022 को ग्रैंड फिनाले के रूप में एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम के रूप में किया जायेगा |

इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक सुरेश बौध के सानिध्य में प्रशिक्षक तेजेंद्र, पल्लवी, भरत, वर्षा, वारुणी शर्मा व हरीश चन्द्र इन बाल प्रतिभाओं को अपने हुनर से तराशेंगे | बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, वित्त सचिव जोगिन्दर ठाकुर, प्रैस सचिव राजेश शानू, सचिव मोनिका सागर, मंजुलता शर्मा व सुदेश ठाकुर, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, भण्डार प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी प्रदीप कपूर व यशोदा शर्मा, लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा, आधुनिक नृत्य प्रशिक्षक सुरेश बौध तथा प्रबन्धक उत्तम चन्द उपस्थित रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.