सुरेश अवस्थी बोले 40 से 45 सीटें जीत कर कांग्रेस हिमाचल में सरकार बनाएगी, मल्लिकार्जुन खड़गे का किया हार्दिक अभिनंदन
जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सीमांचल प्रदेश कांग्रेस किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री सुरेश अवस्थी ने इंडिया रिपोर्टर टुडे को जारी एक बयान में श्री मल्लिकार्जुन खरगे को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
श्री सुरेश अवस्थी ने आशा और विश्वास जताया है कि 2024 के लोकतंत्र मजबूती के लिए लोकसभा के आम चुनाव में परिवर्तन लिखेगें तथा देश के भावी प्रधानमंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी देश के जवान, किसान, मजदूर, कामगार, शिक्षित बेरोजगारो के चेहरे पर खुशी लौट आयेंगी तथा देश की सभी संस्थाओं को 2014 के पूर्व की भाति देश सेवा करने का अवसर मिलेगा।
शिक्षा में शैक्षणिक संस्थाए अपना योगदान सुचारू रुप से देना शुरू कर देंगी।
अवस्थी ने कहा कि श्री खड़गे बहुत ही राष्ट्रवादी, कर्मठ, ईमानदार, देशभक्त और कर्तव्यनिष्ठ लीडर हैं जो कांग्रेस को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
सुरेश अवस्थी ने कहा कि श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसी परिस्थितियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष होने की कमान संभाली है जब हिमाचल में विधानसभा चुनाव हाल ही में होने जा रहे हैं ऐसे में उनका पार्टी अध्यक्ष बनना पार्टी को ऊंचाइयों तक ले जाएगा तथा आने वाले चुनावों में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।
श्री सुरेश अवस्थी ने आगे कहा कि श्री खड़गे के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी दिन- दुगनी, रात-चौगुनी तरक्की करेगी तथा हिमाचल में अब पहले से भी अधिक सीटें लेकर सत्ता पर काबिज होगी।
उन्होंने कहा कि 40 से 45 सीटें जीत कर कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी और लोगों की सेवा करेंगी।