प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती सुरेश लता अवस्थी सहित 11 कवियों ने राष्ट्रीय स्तरीय 75 घंटे के विराट अखण्ड कवि सम्मेलन में किया राम नवमी पर कविता पाठ

0

 

हमीरपुर

राष्ट्रीय कवि संगम हिमाचल इकाई के ग्यारह कवियों ने श्रीराम वन गमन पथ काव्य यात्रा के समापन अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय 75 घंटे के विराट अखण्ड कवि सम्मेलन में अपना काव्य पाठ किया ।

उपस्थित सभी कवियों ने हिमाचल के कवियों की रचनाओं की भूरी -भूरी प्रशंसा की एवं खूब सराहा।

भारतवर्ष से आए हुए छः सौ कवियों ने इस कवि सम्मेलन के दौरान अपना काव्य पाठ करते हुए श्रीराम के शील, त्याग, सौंदर्य एवं जीवन एवं राष्ट्र प्रेम की कविताएं सुनाई।

आयोजन राष्ट्रीय कवि संगम की राष्ट्रीय इकाई द्वारा किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल ग्यारह कवियों ने हिस्सा लिया।

कवि सम्मेलन में चम्बा से प्रभात सिंह राणा, विक्रम कौशल प्रयास, उत्तम सूयवंशी, रीनू टण्डन एवं युद्धवीर टण्डन, शिमला से बाल कवि आरव शर्मा, राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा, कांगड़ा से अनीता भारद्वाज, सुरेश लता अवस्थी, गीतांजली एवं शिवा पंचकर्ण ने भी काव्य पाठ किया।

डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि राम वन गमन यात्रा श्रीलंका से 42 दिन पूर्व शुरू हुई थी जो देश भर के 542 स्थानों से होकर गुजरती हुई अयोध्या पहुंची जिसमें यात्रा के समापन के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव पर अंतराष्ट्रीय कवियों ने भारत के कोने कोने से अयोध्या पहुंच कर 75 घंटे के कवि सम्मेलन में भाग लिया।

युद्धवीर टण्डन ने बताया कि इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, महामंत्री अशोक बत्रा, डॉ हरिओम पवार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिमाचल इकाई के प्रतिनिधि कवि अयोध्या में कवि सम्मेलन से पूर्व सामूहिक चित्र में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.