“मैं भारत माता गर्वित हूं” प्रख्यात लेखिका श्रीमती सुरेश लता अवस्थी की देशभक्ति से सराबोर बेहद खूबसूरत रचना

0

SHOP FOR SALE

IN HEART OF PALAMPUR

One newly

constructed, 3-Storeyed Shop located in Main Bazar PALAMPUR (situated in the heart of city) with some basement is readily available for sale.

All legal documents complete in all manners. First come first serve.

Call : 9418130904, 8988539600

……………………………………….

” मैं भारत माता गर्वित हूं “
———

POEM BY…

Smt. Suresh Lata Awasthi
Chowki Khalet, PALAMPUR
Mob : 9418835027

मैं आज यहॉं पर आई हूँ,
मैं आपकी अपनी माई हूं,
कुछ अच्छा सब को बताती हूँ,
कुछ अपना सुख मैं सुनाती हूं,
मैं भारत माता गर्वित हूँ।

कुछ जांबाजी के किस्से हैं,
चंद वीरों के वो हिस्से हैं,
जो देश की आन बचाते हैं,
और वतन पे जान लुटाते हैं,
उन अपने बहादुर बच्चों से,
मैं भारत माता गर्वित हूं।

इस देश के वीर जवानों से,
सरहद के उन बलिदानों से,
उन अमर हुए मस्तानों से,
जो देश बचाते हैवानों से,
जो सेवक हैं जो रक्षक हैं,
उन देवदूत इंसानों से,
मैं भारत माता गर्वित हूँ।

जो साहस की गाथा लिखें,
जो सागर में इतिहास रचें,
जो आसमान में लहरायें ,
जो पर्वत पर भी चढ़ जाएँ,
भारत की साहसी नारियों से,
मैं भारत माता गर्वित हूँ।

जो त्यागमयी इक मूरत हैं,
जो बलिदानों की सूरत हैं,
जो माता पिता की सेवा करें,
सुख दुख में पति के साथ रहें,
बदले में कुछ नहीं चाहती हैं,
हिम्मत से हऱ दुख सहती हैं,
उन हिन्दोस्ताँ की बेटियों से,
मैं भारत माता गर्वित हूँ।

जो रात और दिन काम करें,
और दुश्मन से जो कभी न डरें,
जो लहर बहर फसलों से करें,
जो अंतरिक्ष में उड़ान भरें,
उन मेहनतकश इंसानों से,
भारत के महान किसानों से,
नासा के उन वैज्ञानिकों से,
मैं भारत माता गर्वित हूँ।

यह मेरा है यह तेरा है,
इस भावना से जो ऊपर है,
जो दिन दुःखिया दरिदर की,
सेवा को सदा ही तत्पर है,
ऐसे जो राम की रामायण,
और कृष्ण की गीता का पात्र है,
उस देवदूत महायोगी से,
मैं भारत माता गर्वित हूँ।
मैं भारत माता गर्वित हूँ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.