फरवरी को आयोजित होगी जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता

जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा

0

फरवरी को आयोजित होगी जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता

INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : ARVIND SHARMA

जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा 24 फरवरी बुधवार को धर्मशाला में जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। यह प्रतियोगिता इस दिन प्रातः 11 बजे राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में आरंभ होगी।

यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक दलों एवं संस्थाओं से 22 फरवरी सायं पांच बजे तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में अपना पंजीकरण कार्यालय के ई-मेल पते कसवादह18/हउंपसण्बवउ अथवा फैक्स न0 01892-223240 के जरिये करवाने का आग्रह किया है।

सुरेश राणा ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित शर्तों का उल्लेख करते हुए कहा कि कोई भी पंजीकृत अथवा अपंजीकृत संस्था व दल इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसके लिए सांस्कृतिक दल को निर्धारित तारीख तक अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा। लोक नृत्यों दलों में नृतकों की संख्या 20 से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसमें दल के गायक-वादक-नृतक सम्मिलित होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पारम्परिक गीत, नृत्य एवं वादन ही प्रस्तुत किया जाएगा। संबंधित दल व संस्था केवल अपने क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत व संगीत प्रस्तुत करेगें। विभिन्न क्षेत्रों के मिलाजुले लोक नृत्य,वादक, गायक दलों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा। परम्परागत वादकों का प्रयोग ही दल विशेष द्वारा किया जा सकेगा ।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नृतकों, गायकों व वादकों के परिधान एवं आभूषण परम्परागत एवं मूल होने चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला भाषा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.