चेयरमैन सुरेश ठाकुर ने किया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का शुभारंभ, युवाओं को मिली नई राह

0
Dr S K Sharma
Dr. S.K. SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma
Dr. Prem Raj Bhardwaj

अप्रेंटिसशिप योजना को बढ़ावा देने हेतू प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन राजकीय औ०प्र०सं० सलियाणा में आज 10 फरबरी 2025 को किया गया।

इस अवसर पर आई०टी०आई० पास आउट, डिप्लोमा एवं डिग्रीधारकों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्टर किया गया और उन्हें विभिन्न कम्पनियों इत्यादि में अप्रेंटिसशिप करने के लिए मार्गदर्शन किया गया।

पंचरूखी ब्लॉक के एस०बी०आई०, पी०एन०बी० बैंक पंचरूखी, श्री सुरेश ठाकुर चेयरमैन आई०एम०सी०, श्री चैन सिंह राणा प्रधानाचार्य आई०टी०आई० शाहपुर, श्रीमति रीता शर्मा प्रधानाचार्य आई०टी०आई० बैजनाथ व आसपास के सरकारी एवं प्राईवेट सीनियर सकेंडरी स्कूलों, Establishment आईपीएच, पीडब्ल्यूड़ी और इलैक्ट्रसीटी डिपारटमेंट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

श्री सुरेश ठाकुर, चेयरमैन आई०एम०सी० ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का 11 बजे शुभारंभ किया।

उन्होने सभी लोगों को अप्रेंटिसशिप योजना के लाभ बताते हुए सबसे इस स्कीम से जुड़ने का आवाहन किया।

प्रधानाचार्य सह एसिसटेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर श्री रविन्दर कुमार ने अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 राष्ट्रीय प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना (एन०ए०पी०एस०) और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर 65 प्रशिक्षार्थियों नें भाग लिया और उन सब की एप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की गई ।

ड्रैसमेकिंग व्यवसाय के प्रशिक्षुओं द्वारा रंगारंग प्रोग्राम किया तथा बनाए गए विभिन्न प्रोजैक्टस की प्रर्दशनी भी लगाई गई जिसमें चेयरमैन महोदय ने विशेष सराहना की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.