सुरिन्द्र कुमार सूद बने प्रदेशाध्यक्ष, मिशन अगेंस्ट करप्शन ब्यूरो ने सौंपी प्रदेश की कमान
CHANDIGARH
GOPAL SINGH RAJPUT
पालमपुर के जाने-माने समाजसेवी श्री सुरिन्द्र कुमार सूद को राष्ट्रीय आर्गेनाइजेशन मिशन अगेंस्ट करप्शन ब्यूरो हिमाचल प्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष (State President) मनोनीत किया गया है।
ब्यूरो की गवर्निंग बॉडी की एक आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री सुरिन्द्र कुमार सूद ने अपना पूरा जीवन गरीबों, असहाय व बेसहारा लोगों की सेवा-सुश्रुषा में व्यतीत किया है। “मानव सेवा ही माधव सेवा” को अपने जीवन का मुख्य ध्येय मानने वाले श्री सुरिन्द्र सूद मानव सेवा के किसी भी मौके को हाथ से नहीं गंवाते।
वह जनसेवा के बल पर सदा पालमपुर नगर परिषद का चुनाव जीतते रहे। स्वर्गीय ठाकुर बलवन्त सिंह जी और श्री सुरिन्द्र सूद जी की अटूट जोड़ी ने पालमपुर नगर परिषद को विकास की राह से जोड़ा और आगे बढ़ाया।
अध्यक्ष ठाकुर बलवन्त सिंह जी और उपाध्यक्ष श्री सुरिन्द्र सूद जी की जोड़ी टूटने का सबको सदा दुःख रहेगा। ठाकुर साहिब तो दुनिया का भला करते-करते इस नश्वर संसार को अलविदा कह गए लेकिन श्री सुरिन्द्र सूद आज भी उनकी कमी को पूरा करने में तल्लीन हैं।
जगजाहिर है कि श्री सुरिन्द्र कुमार सूद के दरबार से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटा। लोग उनके द्वार पर मायूस जाते हैं और खुशी-खुशी बाहर आते हैं।
आज ऐसे बहुत से लोग हमारे समाज में हैं जिन्हें श्री सूद ने उनके पांव पर खड़ा कर के उन्हें जीने का सहारा दिया है।
लोग दुआओं से उनका दामन भरते हैं। उनके हाथों भूल से भी किसी का बुरा नहीं हुआ। वह अपने दुश्मनों को भी अपना दोस्त समझते हैं और यही कारण है कि अपने जेब से लोगों की मदद करने वाले श्री सुरिन्द्र सूद की जेब कभी खाली नहीं होती।
चाहे कोई छोटा हो या बड़ा, वह सभी के साथ पूर्ण स्नेह और सहयोग रखते हैं। उनके हर कार्य में पारदर्शिता झलकती है।
व्यापार मण्डल पालमपुर के प्रधान रहने के नाते वह हमेशा उन्नति और एकता के द्वार खोलने में सदा प्रयासरत रहते हैं।
वह पालमपुर रिपोर्टर/हिमाचल रिपोर्टर के आजीवन सदस्य हैं और HR Media Group की उन्नति के लिए समय-समय पर अपना योगदान देते रहते हैं।
उनका मृदुल, सौम्य, मधुर स्वभाव और हँसमुख चेहरा उनके व्यक्तित्व को चार चांद लगा देता है।
वह एक सीनियर पत्रकार के रूप में भी अपनी सेवाएं देते रहते हैं। जनसेवा का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा जो श्री सूद के सक्रिय योगदान से अछूता रहा हो। इसी कारण लोग इन्हें अपने दिल में बसा कर रखते हैं।
उनके इसी व्यवहार के कारण ही पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी व श्री बीबीएल बुटेल परिवार के साथ इनका विशेष स्नेह रहा।
बिना किसी लाग-लपेट, राग-द्वेष से समाजसेवा को अपना धर्म समझने वाले श्री सुरिन्दर कुमार सूद जी को प्रभावशाली नॉन गैज़ेटेड ऑर्गनाइजेशन *मिशन अगेंस्ट करप्शन* ब्यूरो ने अपना राज्य प्रमुख बना कर उनके कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है और आशा व्यक्त की है कि ब्यूरो के साथ जुड़ कर श्री सूद और भी अधिक सक्रियता से जनसेवरूपी हवन में अपनी आहुति डालेंगे। उनके स्वर्णिम भविष्य व दीर्घायु के लिए मिशन अगेंस्ट करप्शन ब्यूरो ईश्वर से प्रार्थना करता है।
ब्यूरो के फाउंडर चेयरमैन श्री राजेश सूर्यवंशी ने श्री सुरिन्दर सूद के मनोनयन पर खुशी का इज़हार किया है।
हे प्रभु मेरे सभी अपनों को
समुद्र की तरह गहराई देना
और
पर्वत की तरह उंचाई देना।