EXCLUSIVE INTERVIEW by
GOPAL RAJPUT
Chief Editor
Mob : 83603 94401
भरमौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार ‘सुरजीत भरमौरी’
जी हाँ, हम बात कर रहे है सुरजीत शर्मा भरमौरी की जोकि विधानसभा क्षेत्र भरमौर पांगी से सम्बन्ध रखते है। सुरजीत शर्मा भरमौरी एक ऐसे व्यक्ति है जोकि गैर राजनीतिक व साधारण परिवार से सम्बंध रखते है। भरमौरी ने अपनी लग्न, गहरी पहचान एवं मेहनत से स्थानीय लोगों में अपनी खासी पैठ बना ली है।
भरमोरी युवा नेता होने के साथ-साथ, एक साफ छवि वाले व्यक्ति हैं। वह भरमौर विधानसभा क्षेत्र से इस बार टिकट के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भरमौर से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार सुरजीत शर्मा शरमौरी आम जनता की आवाज बनकर युवा नेता के रूप में सामने आए हैं। राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कांग्रेस का टिकट भरमौर विधानसभा क्षेत्र से सुरजीत शर्मा भरमौरी को ही मिलेगा।
सुरजीत 2003 में छात्र संगठन संगठन NSUI से जुड़े थे और तब से आज तक हिमाचल ही नहीं अपितु अन्य राज्यों में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों निभा चुके हैं।
सुरजीत शर्मा भरमौरी ने पिछले एक वर्ष से भरमौर विधानसभा क्षेत्र में जन-संवाद पद यात्रा ”चलो गाँव की ओर’ कार्यक्रम चलाया हुआ है। इस पद यात्रा से हजारों लोग इस युवा नेता के साथ जुड़ रहे है।
सुरजीत शर्मा शरमौरी ने बातचीत में बताया कि. उनका मुख्य उद्देश्य युवा देश में आम परिवार से संबंधित युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करना व उन्हें अधिक से अधिक संगठन की मुख्य धारा से जोड़ना है।