क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जिला स्तरीय राष्ट्रीय डेंगू दिवस का हुआ आयोजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चंद्र शर्मा रहे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित

0

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जिला स्तरीय राष्ट्रीय डेंगू दिवस का हुआ आयोजन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चंद्र शर्मा रहे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित

कुल्लू

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल के सभागार में जिला स्तरीय राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डेंगू आज के समय में एक गंभीर बीमारी के तौर पर उभरी है हर साल इस घातक बीमारी की वजह से लाखों की जान जाती है डेंगू की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया जाता है और डेंगू की बीमारी एडीज मच्छर के काटने से होती है और इसमें मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगते हैं अगर प्लेटलेट्स बेहद कम हो जाए तो मरीज की मौत भी हो जाती है। डेंगू के मामले मॉनसून शुरू होने के बाद ही आते हैं उन्होंने कहा कि डेंगू का लारवा रुके हुए पानी में पनपता है इसलिए पानी को रुकने नहीं देना चाहिए ।।जिला स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला महंत ने डेंगू के लक्षण बताते हुए कहा कि इसमें अचानक तेजी से बुखार आना ,तेज सिर दर्द ,आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना ,जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द होना, थकान ,उल्टी ,जीमचलना, चमड़ी पर दाने होना, नाक व मसूड़ों में भी थोड़ी सी रक्तस्राव होना आदि रहता है ।इसलिए इसके बचाव के लिए अपने आसपास मच्छरों को पनपने ना दें उन्होंने बताया कि घर में मौजूद गमलों अन्य चीजों में पानी स्टोर ना होने दें समय-समय पर मच्छर मारने वाली दवाओं का छिड़काव करते रहना चाहिए । इस अवसर पर एएनएम की छात्राओं ने पेंटिंग तथा लेखन में भाग लिया तथा प्रतिभागियों को इनाम भी बांटे गए इस अवसर पर महिला सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.