सूत्रधार कला संगम संस्था ने अध्यक्ष दिनेश सेन ने की नवनियुक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग से शिष्टाचार भेंट

सूत्रधार कला संगम संस्था ने अध्यक्ष दिनेश सेन ने की नवनियुक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग से शिष्टाचार भेंट

0

सूत्रधार कला संगम संस्था के प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में नव उपायुक्त कुल्लू श्री आशुतोष गर्ग से की शिष्टाचार भेंट

BHUNTAR

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR, Mob: 8629034700

सूत्रधार कला संगम कुल्लू जोकि गत 44 वर्षों से कला संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत हिमाचल प्रदेश की अग्रणी संस्था के प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में नव उपायुक्त कुल्लू श्री आशुतोष गर्ग से शिष्टाचार भेंट की |

संस्था के सदस्यों ने उपायुक्त महोदय का जिला कुल्लू में अपनी सेवाएँ देने के लिए पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा शुभकामनाएं देते हुए संस्था की सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी साँझा की |

इस मौके पर उपायुक्त महोदय ने संस्था को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में संस्था द्वारा किये जा रहे सांस्कृतिक तथा सामाजिक  गतिविधियों को बल प्रदान करने के लिए वो भी भरपूर सहयोग करेंगें | इस प्रतिनिधिमण्डल में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह, महासचिव एस०एस० महंत, प्रैस सचिव राजेश शानू, सचिव मंजुलता शर्मा, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी तथा संगीत सहप्रभारी प्रदीप कपूर शामिल रहे |

Leave A Reply