अग्रणी संस्था सूत्रधार कला संगम कुल्लू के दल की बेहतरीन प्रस्तुतियां

0
Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

विगत 44 वर्षों से कला संस्कृति व समाज सेवा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश की अग्रणी संस्था सूत्रधार कला संगम कुल्लू के दल द्वारा 15 अगस्त 2021 को राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई | मण्डी के सेरी मंच में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुए राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूत्रधार कला संगम कुल्लू के दल द्वारा कुल्लवी नाटी का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया |

इस लोकनृत्य दल में संस्था के महासचिव सुंदर श्याम के नेतृत्व में तरुण कान्त, भूपेन्द्र, सुलभ कौशल, सन्नी, निशांत, सुरेन्द्र, कृष्णा, डिम्पल, पल्लवी, अंकिता, उमा, द्रोपदी, ट्विंकल, संजय, पूर्ण चन्द, सोहन लाल, डीणे राम, सेस राम, हरीश, राहुल तथा हरीश कुमार ने अपनी प्रस्तुति से वाहवाही लुटी | वहीँ सूत्रधार कला संगम के दल ने कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी देश भक्ति पर आधारित गीत ऐ वतन ऐ मेरे वतन तथा अब तीं रंगों से सजा है ये आसमां पर रिया वर्मा, आदित्य बर्धन, करिश्मा, शान्वी, शिवानी, तमन्ना, प्रेक्षा, जहान्वी, सुष्मिता शर्मा, हीना मेहरा, काजल बौद्ध व शालू सूद ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी | इस अवसर पर संस्था की ओर से संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, वित्त सचिव जोगिन्द्र सिंह, सूत्रधार संगीत अकादमी प्राचार्य पं० विद्यासागर, संरक्षक मण्डल सदस्य राजेन्द्र सूद व युवराज बौद्ध उपस्थित रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.