सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा एक दिवसीय लोकनृत्य कार्यशाला का विशेष आयोजन

0

 सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा एक दिवसीय लोकनृत्य कार्यशाला का विशेष आयोजन किया गया | यह लोकनृत्य कार्यशाला सूत्रधार भवन के सभागार में आयोजित की गई | इस कार्यशाला में कुल्लू घाटी के प्रसिद्ध लोकनृत्य “कुल्लवी नाटी” की बारीकियां सिखाई गई | संस्था के महासचिव व लोकनृत्य प्रभारी सुंदर श्याम महंत द्वारा इस कार्यशाला में भाग ले रहे कलाकारों को हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित कुल्लवी नाटी के विभिन्न नृत्य शैलियाँ ढीली नाटी, लालड़ी, बांठड़ा, खड़ीयात, गोरखा नाटी, लाहौली छानणी आदि के बारे में जानाकरी के साथ-साथ कुल्लवी लोकनृत्य के गीतों तथा पगों को भी सिखाया गया | गौरतलब है कि सुंदर श्याम महंत जोकि पिछले 33 वर्षों से हिमाचल की लोक संस्कृति के प्रति समर्पित संस्था में बतौर लोक नृत्य प्रभारी के रूप में हिमाचली संस्कृति के संरक्षण व सम्बर्धन के प्रति साधनारत है जिनके दिशानिर्देशन में सूत्रधार कला संगम पिछले सात वर्षों से जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लगातार पांच बार विजेता, गत वर्ष उपविजेता तथा इस वर्ष पुनः विजेता रहा है तथा युवा सेवा एवं खेल विभाग के राज्य युवा उत्सव में  2018 बिलासपुर, 2019 नाहन, 2021 ऊना में राज्य स्तर पर लोकनृत्य में विजेता रहकर राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु चयनित हुए थे |

इस कार्यशाला में विशेष रूप से लोक गायिका ट्विंकल ने कुल्लवी गीतों की प्रस्तुति दी | इस एक दिवसीय लोकनृत्य कार्यशाला में तिलक राज, सुदेश कुमार, उत्तम चन्द, ट्विंकल, आशीष कुमार, महिमा, सुलभ कौशल, सन्नी, मनीष, पवन, अंजली, पल्लवी, तरुण कान्त, द्रोपदी, उमा महंत, डिंपल, पुरुषोतम, भूपेन्द्र व निशांत महंत ने भाग लिया | इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने इस कार्यशाला में पधारे सभी नये कलाकारों का स्वागत किया तथा शुभकामनाएं प्रेषित की | इस मौके पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव सुदेश कुमार व प्रबन्धक उत्तम चन्द उपस्थित रहे |


Leave A Reply

Your email address will not be published.