टांक स्वर्णकार ट्रस्ट ने टांडा मेडिकल कॉलेज में वर्षाश्रIलय किया अर्पित : मनीष वर्मा

टांक स्वर्णकार ट्रस्ट ने टांडा मेडिकल कॉलेज में वर्षाश्रIलय किया अर्पित

1

टांक स्वर्णकार ट्रस्ट ने टांडा मेडिकल कॉलेज में वर्षाश्रIलय किया अर्पित

INDIA REPORTER TODAY

KANGRA : RAKESH CHANDEL

टांक स्वर्णकार ट्रस्ट ने टांडा मेडिकल कॉलेज के कॉविड अस्पताल के साथ वर्षालय का निर्माण करवा कर विभाग को तीमारदारों के हित में अर्पित किया इस उपलक्ष पर ट्रस्ट के संस्थापक मनीष वर्मा ट्रस्ट के संगठन मंत्री राकेश चंदेल जी उपस्थित रहे।

ट्रस्ट के संस्थापक मनीष वर्मा ने बताया कि,ट्रस्ट का गठन लोगो की सेवा के लिए ही किया गया है,आज से ठीक 2साल पहले ट्रस्ट ने टांडा मेडिकल कॉलेज के गेट के साथ वर्षा लाय का निर्माण करवाया था और आज फिर ट्रस्ट को यहां पर सेवा करने का मौका मिला,ट्रस्ट के संगठन मंत्री राकेश चंदेल जी ने बताया कि ट्रस्ट लोगो की सेवा में तत्पर रहता हैI चंदेल जी ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से कॉलेज के परिसर में 2साल पहले 16 पौधों का रोपण भी किया गया थाई

ट्रस्ट के शुरुआती पलों में 15 फरवरी 2018 को ट्रस्ट ने टांडा मेडिकल कॉलेज को 8 व्हील चेयर प्रदान की थीं , इस मौके पर नगरोटा के विधायक श्री अरुण कुमार मेहरा जी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री सुरेश वालिया जी भी उपस्थित रहेI

Leave A Reply