Flying Officer बने गांव रोडी पालमपुर के तावीश उपाध्याय

Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP
अत्यन्त हर्ष एवं गर्व की बात है कि पालमपुर के गाँव रोडी के तावीश उपाध्याय भारतीय वायु सेना में फ़्लाइंग ऑफिसर के पदपर अपनी अमूल्य सेवाएं देंगे।
Mount Carmel स्कूल ठाकुरद्वारा (पालमपुर) से शिक्षाप्राप्त होनहार तावीश का चयन प्लस टू के बाद ही N.D.A. पुणे में हो गया था और अब उन्हें वायु सेना में सेवाएं देने का अवसर प्राप्त हो चुका है।
तावीश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता श्रीमती सुनीता व पिता श्री राजीव, दादी श्रीमती दमयन्ती देवी व दादा श्री श्रुति प्रकाश उपाध्याय तथा अध्यापकों को दिया है।
उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सबने ईश्वर से प्रार्थना की है कि तावीश का भविष्य स्वर्णिम हो।