टाहलीवाल में अग्निशमन केंद्र को 4 करोड़ रुपये से मिलेगा अपना भवन, प्रो राम कुमार ने दी जानकारी
टाहलीवाल में अग्निशमन केंद्र को 4 करोड़ रुपये से मिलेगा अपना भवन, प्रो राम कुमार ने दी जानकारी
टाहलीवाल में अग्निशमन केंद्र को 4 करोड़ रुपये से मिलेगा अपना भवन,
प्रो राम कुमार ने दी जानकारी
Una
(हरोली) विधानसभा क्षेत्र हरोली में अग्निशम्न विभाग को अब अपना भवन मिलेगा यह जानकारी एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने देते हए बताया कि अग्निशमन केंद्र टाहलीवाल को पहले जमीन उपलब्ध करवाई गई है व अब जयराम सरकार ने 4 करोड़ रुपये अग्निशमन केंद्र के भवन को बनाने के लिए जयराम सरकार ने जारी किए है जिससे यह भवन बनकर तैयार होगा व यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा । प्रो राम कुमार ने बताया कि जल्द ही भवन का भूमिपूजन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से करवाया जाएगा जिसके लिए विभाग ने औपचारिकता भी पूरी कर रहा है । उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने हरोली विधानसभा को दिल खोलकर पैसा दिया है अरबो रुपये के प्रोजेक्ट हरोली को दिए है व आज हरोली की सभी सड़के नई बन चुकी है व गांवो की सड़कों को भी नया बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हरोली कि हर मांग को पूरा किया गया है तथा ईमानदार विकास लोगो के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है । प्रो राम कुमार ने कहा कि हरोली में जिन विभागों के पास अपने भवन नही है उन सभी विभागों को भवन बनाकर दिए जाएंगे ताकि जनता को परेशानी न हो । उन्होंने कहा कि विकास की जो रफ्तार हिमाचल में है उसी रफ्तार से हरोली भी आगे बढ़ रहा है तथा 2022 में जयराम सरकार फिर रिपीट करेगी क्योंकि जयराम सरकार ने जनता के दिलो में घर बस गई है । साढ़े तीन साल के विकास पर जनता ने मोहर लगाई है जिस तरह से 2019 के लोकसभा चुनावों में व हाल ही में सम्पन्न हुए पँचायत चुनावो में कांग्रेस का हश्र जनता ने किया है इसी तरह का हाल आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश सहित हरोली की जनता कांग्रेस का करेगी ।
(हरोली) विधानसभा क्षेत्र हरोली में अग्निशम्न विभाग को अब अपना भवन मिलेगा यह जानकारी एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने देते हए बताया कि अग्निशमन केंद्र टाहलीवाल को पहले जमीन उपलब्ध करवाई गई है व अब जयराम सरकार ने 4 करोड़ रुपये अग्निशमन केंद्र के भवन को बनाने के लिए जयराम सरकार ने जारी किए है जिससे यह भवन बनकर तैयार होगा व यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा । प्रो राम कुमार ने बताया कि जल्द ही भवन का भूमिपूजन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से करवाया जाएगा जिसके लिए विभाग ने औपचारिकता भी पूरी कर रहा है । उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने हरोली विधानसभा को दिल खोलकर पैसा दिया है अरबो रुपये के प्रोजेक्ट हरोली को दिए है व आज हरोली की सभी सड़के नई बन चुकी है व गांवो की सड़कों को भी नया बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हरोली कि हर मांग को पूरा किया गया है तथा ईमानदार विकास लोगो के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है । प्रो राम कुमार ने कहा कि हरोली में जिन विभागों के पास अपने भवन नही है उन सभी विभागों को भवन बनाकर दिए जाएंगे ताकि जनता को परेशानी न हो । उन्होंने कहा कि विकास की जो रफ्तार हिमाचल में है उसी रफ्तार से हरोली भी आगे बढ़ रहा है तथा 2022 में जयराम सरकार फिर रिपीट करेगी क्योंकि जयराम सरकार ने जनता के दिलो में घर बस गई है । साढ़े तीन साल के विकास पर जनता ने मोहर लगाई है जिस तरह से 2019 के लोकसभा चुनावों में व हाल ही में सम्पन्न हुए पँचायत चुनावो में कांग्रेस का हश्र जनता ने किया है इसी तरह का हाल आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश सहित हरोली की जनता कांग्रेस का करेगी ।
oldber 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=dimon123.Partumarathimoviedownload2015-BEST