मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में जब एक रात के लिए 6 रुपए में बुक होता था कमरा

0

उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया  पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर बहुत ही दिलचस्प और इंट्रेस्टिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं. लोग भी उनकी हर पोस्ट को काफी पसंद करते हैं और साथ ही अपने रिएक्शन भी देते हैं. वहीं, अब आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक पोस्ट में मुंबई स्थित ताजमहल पैलेस होटल का एक पुराना विज्ञापन शेयर किया है. आनंद महिंद्रा ने इस विज्ञापन की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “तो यहाँ मुद्रास्फीति को मात देने का एक तरीका है. टाइम मशीन में जाओ और वापस जाओ … बहुत पीछे. ₹6 प्रति रात ताज, मुंबई के लिए? वो भी क्या दिन थे.” शेयर किए गए विज्ञापन में आप देख सकते हैं कि होटल मेहमानों को ₹6 में एक रात ठहरने की पेशकश कर रहा है.

एक यूजर ने लिखा, “हा हा! आप अपने पैक्ड शेड्यूल और कमिटमेंट्स के बीच भी बेहद विनोदी हैं !! वास्तव में शानदार और स्नेही शुभकामनाएं सर !!” दूसरे यूजर ने लिखा, “हो सकता है कि आने वाली पीढ़ियां मौजूदा कीमतों के बारे में उसी तरह सोचेंगी.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.