काबुल: अफगानिस्तान में सरकारी मीडिया के प्रमुख दावा खान मेनापाल की तालिबानी आतंकवादियों ने शुक्रवार को हत्या कर दी। आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तालिबान ने मेनापाल की हत्या शुक्रवार की नमाज पढ़ते वक्त की। मेनापाल ने राष्ट्रपति अशरफ गनी की आउटरीच टीम में प्रवक्ता के तौर पर भी सेवाएं दी थीं।
रिपोर्ट्स के अनुसार तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा मेनापाल की हत्या मुजाहिदीन द्वारा किए गए एक खास हमले में की गई और उनके कर्मों के लिए सजा दी गई। उल्लेखनीय है कि युद्धग्रस्त देश में विरोधियों की आवाजें दबाने के लिए तालिबानी आतंकवादी कई हत्याएं कर चुके हैं। इनमें कई सामाजिक कार्यकर्ता, नौकरशाह, न्यायाधीश शामिल हैं।