टांडा मैड़ीकल कालेज सुरक्षा कर्मचारी यूनियन टांडा कांगडा ने जड़े ग़ैरकानूनी तबादलों के आरोप, प्रबंधन वर्ग पर पिछले लम्बे समय से सुरक्षा कर्मियों के शोषण के आरोप, 27 जनवरी तक नहीं लिए अगर तबादला आदेश वापिस तो 28 से होगी हड़ताल,

1
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

टांडा मैड़ीकल कालेज सुरक्षा कर्मचारी यूनियन टांडा कांगडा की कार्यकारिणी आज आपात् बैठक आयोजित की गयी जिस मे यूनियन के चुने हुए पदाधिकारियों के गैर कानुनी तबादलो से उत्पन्न स्थिती पर चर्चा की गयी I

यूनियन ने दिनांक 24 जनवरी को टांडा मैडीकल कालेज के गेट पर रोष रैली करके कालेज प्रशासन व हि .प्र . एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन हमीरपुर से यूनियन के प्रधान व उपप्रधान का तबादला रदद करने की मांग उठाई है लेकिन अभी तक इस बारे कोई कोई भी निर्णय नही लिया गया जिस से कांगडा के इस प्रतिष्ठित संस्थांन मे कार्यरत पूर्व सैनिकों मे भारी रोष व्यापत है I

सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन वर्ग पिछले लम्बे समय से सुरक्षा कर्मियों का शोषण कर रहा है लम्बे समय से काम कर रहे सुरक्षा कर्मियों को आज तक नियुक्ती पत्र नही दिया गया और न ही पहचान पत्र जारी किया गया हैI हि प्र मे कामगारों को दी ज़ाने वाली छुट्टीयां प्रदेश मे लागू छुट्टियों से सम्बंधित कानून के अंतर्गत जो छूट्टीयां मिलनी चाहिए ,वो भी सुरक्षा कर्मियों को नही दी जा नही दी जा हो और 26 जनवरी 15 अगस्त व 2 अक्तुबर को जो लोग डयूटी करते हैं उन्हे नियमानुसार मिलने वाला ओवर टाईम भी नही दिया जाताI करोना काल मे डयूटी देने का प्रति शिफट 200 रु की सरकार द्वारा00घोषित प्रोत्साहन राशि से भी सुरक्षा कर्मियों को वंचित रखा गया है यही कारण है कि कार्पोरेशन के अफसर नही चाहते कि सुरक्षा कर्मी अपनी मांगो को उठाने के लिए कोई यूनियन या संगठन बनाये जब नियुक्ती दी जाती है तो गैर कानूनी तरिके से हर सुरक्षा कर्मी से लिखवा के लिया जाता है कि वो किसी प्रकार की यूनियन नही बनाये गे जो कि देश के सविंधान के अंतर्गत सभा या संगठन बनाने के अधिकारों का खुला उल्लघन है I हिमपैस्को के नाम से प्रचलित हि प्र एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन सुरक्षा कर्मियों को अलग अलग संस्थान मे अलग अलग वेतन दे रही है टांडा मे 13000 रु वेतन है लेकिन इसी डयूटी का नाथपा झाकडी मे सुरक्षा कर्मी को 32000 वेतन दिया जा रहा है जिस से साफ है कि माननीय उच्चतम न्याय़ालय के समान काम के समान वेतन देने के आदेश की भी धज्जियां उडाई जा रही है इस के आलावा भी अनेक श्रम कानूनों का उल्लघन किया जा रहा हैंI यूनियन ने श्रम विभाग का ध्यान भी इस ओर खींचते हुए हस्तक्षेप करने व श्रम कानुनों को लागू करवाने की मांग की है I

यूनियन ने कहा कि नियमानुसार तो उन्हे DGR रेट पर वेतन मिलना चाहिए लेकिन कम वेतन पर काम लिया जा रहा है और इतने कम वेतन पर काम लेने के बाद भी ,बदले की भावना से यूनियन के लीडरों क दूर दराज के इलाकों मे तबादला कर , सुरक्षा कर्मियों के ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमला किया जा रहा हैं जिस का यूनियन डट कर बिरोध करेगी I

यदि 27 जनवरी तक तबादला आदेश वापिस नही लिए गए तो सभी सुरक्षा कर्मी 28 जनवरी से हड़ताल पर जायें गे I यूनियन ने प्रबंधन को चेताया हाई कि यूनियन के पदाधिकारियों के गैर ज़रूरी तबादलो की उकसावे पूर्ण कार्यवाहियों से करोना काल मे मैड़ीकल कालेज जैसे संस्थान के शांतिपुर्ण माहौल को खराब करने से बाज आये और यूनियन के पदाधिकारियों के तबादले तत्काल रदद करे वर्ना सुरक्षा कर्मियों के किसी भी आंदोलन के लिए प्रबंधन ज़िम्मेवार होगा
जारी कर्ता
विवेक राना संदीप कटोच सुनील कुमार
प्रधान उपप्रधान सचिव
टांडा मैड़ीकल कालेज सुरक्षा कर्मचारी यूनियन टांडा
अशोक कटोच ज़िला वित सचिव सीटू ज़िला कमेटी

Leave A Reply

Your email address will not be published.