टैक्स सरकारी खजाने से क्यों दिया जाता रहा? क्या यह सरकारी चूक थी या आज तक जानबूझ कर किया गया घोटाला : PRAVEEN SHARMA

0

अगर कोई व्यक्ति अपने लिए तनख्वाह के रूप में आय प्राप्त कर रहा है तो उसकी इस अर्जित आय पर टैक्स सरकारी खजाने से क्यों दिया जाता रहा ।

क्या यह सरकारी चूक थी या आज तक जानबूझ कर किया गया घोटाला था । जैसा कि अब जनप्रतिनिधि भी अपनी आय पर कर अपनी जेब से देंगे जो कि एक अच्छी सोच की एक अच्छी पहल है ।

मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि बेरोजगारी के कारण नवयुवक परेशान है परन्तु दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि अपनी आय पर टैक्स भी सरकारी खजाने से कई वर्षों से भरवाते रहे और कानून की इस तरफ नजर ही नही गई या फिर जानबूझ कर नही डाली ।। अफसोस जिस देश में एनपीएस कर्मी कई वर्षों से एनपीएस को बंद करने के लिए कहते है परन्तु खजाने खाली बता कर टाला जाता है परन्तु नेता अपनी आय का टैक्स भी जनता के पैसे से देते आए । इसकी जांच होनी चाहिए कि जहां आर्थिक घाटे का बोझ आम जनता पर डाला जाता है परन्तु अपने लिए कोई आर्थिक बोझ नही ।

मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि 10 तारीख से मोर्चा मजबूर होकर 6 दिन की भूख हड़ताल पर बैठ रहा है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में तीन तीन पेंशन लेने वाले रिटायर नेता एक बार भी कर्मियों की इकलौती पेंशन की वकालत नही कर पाए । जो कि आम जनता की अनदेखी है । आज तो अपनी जेब से आयकर देने की बात हुई है परन्तु अगर अभी भी एनपीएस कर्मियों को उनका हक नही दिया तो आगे चलकर तनख्वाह से भी हाथ धोना होगा क्योंकि समाज सेवकों के लिए यह कहीं भी नही लिखा है कि वे लाखों की तनख्वाह के हकदार होते हैं ।

सभी एनपीएस कर्मी 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक गांधी ग्राउंड पालमपुर में अपने हक की लड़ाई के लिए मोर्चा की 6 दिन की लगातार भूख हड़ताल में अपनी भूमिका निभाएं ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.