*काँगड़ा जिला में सर्वे शुरू, नए क्षय रोगियों की आवाज की जा रही रिकार्ड*, *आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सोल्यूशन टू डिट्रेक्ट टीबी*
*काँगड़ा जिला में सर्वे शुरू, नए क्षय रोगियों की आवाज की जा रही रिकार्ड*
*आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सोल्यूशन टू डिट्रेक्ट टीबी*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने राष्टीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम बताया कि वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग से मुक्त करना है। इसमें गति लाने के लिए नया एप डिजाइन किया गया है। इस एप के जरिए चिह्नित लोगों की आवाज मोबाइल में करीब आठ बार रिकार्ड की जाएगी।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, टीबी हेल्थ विजिटर ने ऑन लाइन प्रशिक्षण लिया है।
कफ साउंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सोल्यूशन टू डिट्रेक्ट टीबी को लेकर ऑन लाइन प्रशिक्षण हो चुका है। पूरी प्रक्रिया समझाई जा चुकी है।जारी वीडियो के जरिए पूरी प्रक्रिया समझाई गई है।
सर्वे के दौरान सावधानी बरतने पर विशेष जोर दिया गया है। देखा जा रहा है कि इनमें से किन-किन की दवा शुरू हो गई है। खांसी की आवाज उन्हीं की रिकार्ड होगी जिनकी दवा शुरू नहीं हुई है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश कुमार सूद ने बताया कि जिला में 44 मरीजों के आवाज के नमूने एकत्रित किये जा चुके है।
इन मरीजों के बलगम जांच, एक्स रे टेस्ट भी किये जाएंगे। यह प्रक्रिया एन.एच्.एम्. कर्मचारियों की हड़ताल के बाद जारी राखी जाएगी ।