भागसु कला मंच के कलाकारों द्वारा प्रधान वंदना शर्मा की अध्यक्षता में टीबी की बीमारी के बारे में नाटक व गीतों द्वारा लोगों को किया जागरूक

0

SANSAR SHARMA

आज़ खैरा चौक भवारना में भागसु कला मंच के कलाकारों द्वारा प्रधान श्रीमती वंदना शर्मा जी की अध्यक्षता में टीबी की बीमारी के बारे में नाटक व गीतों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया.

इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि टीबी के कीटाणु जो शीघ्र पहचान होने पर व टीबी के उपचार के पुरे कोर्स से नियंत्रित की जा सकती है.

टीबी का कीटाणु किसी के शरीर में भी प्रवेश कर सकता है लेकिन ज्यादा संभावना मरीजों के सम्पर्क में आने से कुपोषण के शिकार, गम्भीर बीमारियो से ग्रसित जैसे कैंसर, एड्स,शुगर इत्यादि में अधिक पाई जाती है.

अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक खांसी हो, बुखार हो, वज़न कम हो, खांसी में खुन आये तो बलगम की जांच व एक्स रे से इसकी पहचान होने पर ,पुरा  लेने पर मरीज़ पुरी तरह ठीक हो जाता है।

इस मौके पर हरनाम, पुरषोत्तम, राहुल, पम्मी, अंजनी,पवन, हसीना,विनय, मुनीश आदि कलाकारों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.