आईटीआई गढ़ जमुला में विश्व तपेदिक दिवस (TB) मनाया गया

0

(आईटीआई गढ़ जमुला में विश्व तपेदिक दिवस (TB) मनाया गया

राजकीय ओद्यौगीकप्रशिक्षण संस्थान गढ़ जमुला में 24 मार्च

PALAMPUR

SANSAR SHARMA

2022 को विश्व तपेदिक दिवस (TB) मनाया गया । ये कार्यक्रम राजकीय ओद्यौगीक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर विनोद धीमान और BMO भवारना डॉ दिलावर देओल और मेडिकल अफसर सुनील त्यागी के नेतृत्व में मनाया गया I आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ दिलावर देओल और मेडिकल अफसर सुनील त्यागी ने तपेदिक रोग ( टी बी ) के प्रति बच्चों को जागरूक किया की TB से कैसे बचा जा सकता है और इसको कैसे रोका जा सकता है ।

इस उपलक्ष पर भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को इनाम के तौर पर समृति चिन्ह वितरित किए गए ।

विश्व तपेदिक दिवस पर डॉ सोनिया, डॉ अमन, डॉ मोनिका पूरी, डॉ अंकुश परमार,डॉ चंपा मंटा,डॉ दीपिता, डॉ शिवाका और मनीष कुमार और आईटीआई गढ़जमूला का स्टाफ मौजूद रहा ।

कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर विनोद धीमान द्वारा तपेदिक दिवस (TB) के प्रति बच्चों को जागरूक किया की सक्रिय तपेदिक का उपचार न किया जाये तो यह जानलेवा भी हो सकता है इसलिए लक्षण दिखने पर तुरंत इसका उपचार करना चाहिए| अंत में सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.