पालमपुर : संसार शर्मा की रिपोर्ट
टीवी मुक्त भारत के मध्यनजर 12 सितम्बर से विकास खण्ड भवारना में एक विशेष अभियान चलाया जायेगा।
इस अभियान को लेकर खंड भवारना में स्वास्थ्य सुपरवाईजर, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गई।
इसमे जानकारी देते हुये बीरबल वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षक ने कहा कि ACP कार्यक्रम (Active Case Finding कार्यक्रम) 12 September से 3 सप्ताह तक यह अभियान चलाया जायेगा
यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 2025 तक भारत को TB मुक्त करने के मकसद से चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को बढ़िया से चलाने के लिए हिमाचल सरकार काफी सहयोग कर रही है।
इस अभियान में लोगो को टीबी के लक्षणों के बारे मे बताया जायेगा व थूक के नमूने भी लिये जाएंगे।
इसमे एक आशा वर्कर व एक स्वास्थ्य कर्मचारी, दो लोगों की टीम होगी। जहां पर स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं होगा वहां आगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करेंगे व थूक के नमूने भी लेकर जांच के लिए भेजे जायेंगे।
High Risk केस की जांच के लिए नमूने (CBNAAT) सीबीनेट मशीन में जांच के लिए भेजे जाएंगे।
टीबी के मुख्य लक्षण खांसी,
बुखार, शरीर टूटना, भूख न लगना, छाती में दर्द, वजन कम होना व गांठें पडना, बलगम में खून आदि मुख्य कारण हैं।
भवारना स्वास्थ्य खंड जिसकी जनसंख्या 92000 है इसमें 410 के लगभग सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है और ये नमूने प्रयोगशाला मे भेजे जायेंगे और 21 दिन तक यह कार्यक्रम चलेगा।
इस मौके पर सीनियर टीबी सुपरवाईजर श्री मुनीश जी व स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमति दया जी भी मौजूद रहीं।
An intriguing discussion is definitely worth comment. I do think that you should write more on this subject matter, it may not be a taboo matter but usually people dont discuss these issues. To the next! Many thanks!!