Sansar Sharma

आज ब्लॉक भवारना में विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीएमओ भवारना डॉक्टर नवीन राणा जी ने की। सबसे पहले स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया इसके बाद क्षय रोग के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर
एस,एम,ओ, डॉक्टर त्यागी जी
अलग-अलग हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर से स्वास्थ्य कार्यकर्त, community health officers,आशा, नई आशा ,सुपरवाइजर्स फार्मेसी ऑफिसर एक्स-रे टेक्नीशियन लैब टेक्नीशियन, ब्लॉक के सभी सुपरवाइजर जिसमें श्री शांति जी ,श्री मनोहर जी, श्री शिव राम जी ,श्रीमती रीता मधु जी ने ,वार्ड सिस्टर श्रीमती संतोष जी,ब्लॉक अकाउंटेंट श्रीमती मोनिका जी ने भाग लिया। 100 दिवस टीवी कैंपेन में सराहनीय कार्यकर्ता को मोमेंटो भेंट किए गए ।दो टीवी चैंपियंस ने एवं ग्राम पंचायत के प्रधानों ने भी भाग लिया और अपने विचार रखें।
टीबी चैंपियन का मुख्य उद्देश्य टीबी जैसी बीमारी को समाप्त करना है। टीवी चैंपियन जो खुद टीबी से ठीक हो चुकी हैं, अब टीबी मरीजों को जागरूक कर भी कर रही हैं।
टीबी जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करना टीबी चैंपियन का मुख्य उद्देश्य होता है। क्योंकि यह लोग खुद टीबी से ठीक हो चुके होते हैं, लेकिन अब सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने, मरीजों को सही इलाज लेने के लिए प्रेरित करने और भेदभाव को कम करने का काम करते हैं। सरकार और गैर- सरकारी संगठन इन चैंपियनों के माध्यम से समुदाय में टीबी के प्रति गलत धारणाओं को दूर करने और समय पर इलाज सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी चैंपियनों की अहम भूमिका है, ताकि भारत से इस बीमारी का उन्मूलन किया जा सके। हालांकि, टीबी मुक्त अभियान में टीबी रोगियों के बीच नियमित रूप दवा का सेवन और पौष्टिक आहार खाने के लिए जागरूक कर सके। टीवी चैंपियन ने बताया एक समय ऐसा लग रहा था कि मैं अब जिंदा नहीं बचूंगी। क्योंकि खांसते- खांसते दम फूलने लगता था लेकिन आज मैं बिल्कुल ठीक हूं। आगे
। आशा वेणु जी ने बहुत ही अच्छी कविता गाने के रूप में पेश की ।जिसको सब ने बहुत सराहा। क्षय रोग सुपरवाइजर मनीष जी ने भी इस मौके पर अपने विचार रखें। बीएमओ भवारना डॉ नवीन राणा जी ने अपने विचारों में कहा की टीवी इतनी पुरानी बीमारी है और अभी भी इस बीमारी के रोगी हमारे देश में पाए जा रहे हैं। इस बीमारी का जड़ से खत्म करने के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है इसीलिए आपके आसपास में अगर कोई दो हफ्ते से ज्यादा किसी को खांसी है बुखार है शरीर में गिल्टियां पाई जाती हैं वजन एकदम कम है भूख कम है खांसी आने पर बलगम में खून आता है तो उसे जरूर हॉस्पिटल भेजें और उसका चेकअप करवाये। जांच फ्री है इलाज फ्री है और दवाई भी मुफ्त है रोगी को पोषण के लिए भी हर म।ह पैसे दिए जाते हैं। अंत में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद करके सभा का समापन हुआ।इसी के साथ साथ आज से नई आशा ब्लॉक भवारना एवं ब्लॉक थुरल की टोटल 13आशा की OEEE की ट्रेनिंग का पहला दिन था।उनको भी क्षय रोग के साथ साथ मुख संबंधी देखभाल के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
ब्रश दो बार , सोने से पहले और सुबह नाश्ता करने के बाद करने की सलाह दी गई।जीभ की सफाई नियमित करने के साथ साथ दो मिनट्स तक ब्रश करने, मटर के दाने के बराबर पेस्ट का उपयोग करने के बारे,पौष्टिक भोजन करने,जंक फूड से परहेज करने के बारे समझाया गया। दांतों को साल में एक बार जरूर दंत चिकित्सक से चैक कराने, दांत से संबंधित कोई तकलीफ हो तो जल्दी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर दिखाने,दवाई अपनी मर्जी से बिना डॉक्टर की सलाह से न लेंने की जानकारी दी गई।आशा बहनों को बताया गया कि यह जानकारी अपने कार्यक्षेत्र में जरूर दें।