काँगड़ा के युवाओं ने टीबी मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प युवाओं ने कहा टीबी हारेगा कांगड़ा जीतेगा

0

काँगड़ा के युवाओं ने टीबी मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प,

युवाओं ने कहा टीबी हारेगा कांगड़ा जीतेगा 

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

कांगड़ा जिला के विभिन्न रेड रिबन क्लब के PEER एजुकेटर की कार्यशालाओं का आयोजन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सूद की अध्यक्षता में हुआ l उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने टीवी हारेगा देश जीतेगा नारा दिया हुआ है जिसके अंतर्गत देश को 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाया जाएगा l


डॉ राजेश सूद ने बताया कि टीबी रोग एक संक्रामक रोग है जो कि बैक्टीरिया के द्वारा फैलता है I जब कोई टीबी से संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है तो यह बैक्टीरिया हवा के माध्यम से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में चला जाता है और बीमारी उत्पन्न कर देता है I उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, थूक में खून आना, और वजन में कमी हो तो उसे शीघ्र ही निकटतम के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए और यदि व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उसे दवाई शुरू कर दी जाती है I दवाई शुरू होने से व्यक्ति फिर आगे दूसरे व्यक्ति को संक्रमण नहीं फैला सकता है I उन्होंने बताया कि फेफड़ों की टीबी के अतिरिक्त अन्य शरीर के अंगों में भी टीबी हो सकती है I उन्होंने बताया कि विभाग ने टीबी मुक्त हिमाचल ऐप चलाई है जिसमें नजदीकी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध है I


उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की युवा इस बीमारी के बारे में जागरूक बनेंI साथ ही युवा टीबी के मरीजों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न कर के मिसाल प्रस्तुत करें व रोल मॉडल के रूप में आगे आएंI जिला क्षय कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस रोग के खात्मे के लिए एक जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है जिसमें युवा अहम रोल निभा सकते हैं उन्होंने प्रतिभागियों से सोशल मीडिया अन्य माध्यमों से इस रोग के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की l
इस कार्यशाला में गुंजन संस्था से विजय कुमार व शिक्षा विद निखिल शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया, उन्होंने गहन और रोचक तरीके से प्रतिभागियों से इस रोग के बारे में चर्चा की l उन्होंने कहा कि समाज इस से रोग मुक्त तभी होगा जब इस रोग के बारे में फैली भ्रांतियां खत्म होगीl उन्होंने युवाओं से अपील की वह इस टीवी मुक्त अभियान का हिस्सा बने और टीवी रोग के बारे में फैली हुई भ्रांतियां को खत्म करने में अपना सहयोग दें l उन्होंने सोशल मीडिया पर क्लब गतिविधयों को दर्शाने हेतु प्रेरित किया I
इस कार्यशाला में , डी पी सी संजीव कुमार, जिला कोर्डइनेटर विशाल शर्मा, यामिनी सूद, व् राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम डॉ नेहा कोंडल, मीना, प्रीत किरण, रोज़ी, मीनाक्षी, अश्वनी, मनोज, सुशील व अंतरिक्ष भी उपस्थित रहेI

कार्यशाला में प्रतिभागी रेड रिबन क्लब
Soccer कॉलेज इंदोरा, शहिद सुंदर सिंह गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जवाली , राजकीय कॉलेज ज्वालामुखी,राजकीय कॉलेज मुल्थान, राजकीय कॉलेज देहरा, राजकीय कॉलेज रे, वि.एड.कॉलेज धनोट, श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज कांगड़ा, आईटीआई दाढ़ी, राजकीय कॉलेज डाडासीब, राजकीय कॉलेज शिवनगर, लॉरेट फार्मेसी कॉलेज कथोग्, राजकीय कॉलेज खुंडियां, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज तलवाड़ा, राजकीय कॉलेज लंज, राजकीय कॉलेज मझीन, राजकीय कॉलेज जयसिंहपुर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा, राजकीय कॉलेज सुघभटोली, राजकीय कॉलेज नूरपुर और आर्य राजकीय कॉलेज नूरपुर के प्रतिभागी उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.