Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय आज अपने द्विदिवसीय दौरे पर केलांग पहुँचे। यहाँ उन्होंने स्नो फ़ेस्टिवल के कार्यक्रमों सहित विकास कार्यों का भी जायज़ा लिया।
डॉ मार्कण्डेय ने केलांग में आयोजित पारम्परिक खेल छोलो में भाग लिया। छोलो खेलने में उनके साथ-साथ उपायुक्त पंकज राय व पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने भी भाग लिया। इसके पश्चात उन्होंने पारम्परिक तीरंदाज़ी में भी भाग लिया।
डॉ मार्कण्डेय ने राजकीय ज़िला पुस्तकालय का, राजकीय जनजातीय संग्रहालय भवन में शुभारम्भ किया। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल केलांग का भी दौरा किया तथा डॉक्टर रेजिडेंस के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से लाहौल घाटी में सभी सम्पर्क सड़के पहली बार सर्दियों में खुली हैं। हेलीकॉप्टर सेवा पर निर्भरता नहीं रही है ,पर्यटन गतिविधियां बढ़ी हैं ,लोगो को टनल का भरपूर लाभ मिला है ।
उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से इस बार हेलीकॉप्टर उड़ानों की आवश्यकता नहीं पड़ी , घाटी के 80 प्रतिशत सम्पर्क सड़को से बर्फ़ हटाकर सड़के सर्दियों के दौरान खुला रहा। लोगों को आवाजाही की सुविधा मिली है। वही लोगों को हरी सब्जियां भी उपलब्ध होती रही और टनल खुला होने से घाटी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिला , और टनल का बहुत अधिक लाभ लाहौल घाटी के लोगो को मिल रहा है ।
मारकंडा ने बताया कि ग्राम्फु -काज़ा -सुमदो सड़क की केंद्र सरकार की ओर से डीपीआर स्वीकृत हो गई है और इस बार इस सड़क को डबल लाइन किया जायेगा । उन्होंने बताया स्पिति की ओर से चंद्रताल सड़क तक बर्फ हटाकर बहाल कर दिया जबकि ग्राम्फु की ओर से 25 फरवरी से बर्फ़ हटाने का कार्य शुरु कर 15 मार्च इस सड़क को बहाल कर देंगे ।
मुद -भावा सड़क पर पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए बताया कि मुद -भावा सड़क को देहरादून से फोरेस्ट क्लेरेन्स मिल चुका है ,और एनपीए 14 करोड़ जमा करने के बाद ,मार्च माह में सड़क का काम शुरू किया जायेगा ,और दिसम्बर तक इस सड़क का काम पूरा किया जायेगा। इस सड़क के बनने से शिमला -काज़ा की दूरी 127 किलोमीटर कम होगी व इससे स्पिति के लोगो को बहुत अधिक लाभ मिलेगा और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त पंकज राय, पीओआईटीडीपी रमन शर्मा, उपनिदेेशक उच्च शिक्षा सुरजीत राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600