लैब टेक्नीशियन के पद खाली रहने से डिप्लोमा धारकों मे निराशा ।
लैब टेक्नीशियन के पद खाली रहने से डिप्लोमा धारकों मे निराशा ।
लैब टेक्नीशियन के पद खाली रहने से डिप्लोमा धारकों मे निराशा
महेश गौतम
डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ
ऊना
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा लैब टेक्नीशियन के पदों पर 162 पद भरे जाने हैं, परंतु विभाग द्वारा 86 पद ही भरे जा सके हैं 76 पद खाली रह गए हैं। डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों का मानना है कि नए बनाए गए भर्ती नियमों में उन्हें दरकिनार करते हुए बीएससी डिग्री धारकों को इसमें मौका दिया गया यदि डिप्लोमा धारकों को भी इस भर्ती में मौका दिया जाता तो यह पद रिक्त ना रहते 20 सालों से डिप्लोमा धारक नौकरी की आस लगाए बैठे थे परंतु उन्हें मौका ना देकर उनके साथ घोर अन्याय हो रहा है। कोरोना महामारी के समय में डिप्लोमा धारक बखूबी जिम्मेदारी की भूमिका निभा सकते हैं ।अभी 162 पद बैच वाइज भरे जाने थे परंतु इन्हीं भर्ती नियमों के चलते 162 पदों पर भर्ती रुकी हुई है क्योंकि बीएससी डिग्री की शर्त लगाने से यह पद भी रिक्त रह जाएंगे अतः बेरोजगार डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों में घोर निराशा की स्थिति है माननीय मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री जी से डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों द्वारा निवेदन किया जाता है कि पुराने भर्ती नियमों के तहत डिप्लोमा धारकों को इन भर्तियों में मौका दिया जाए अन्यथा उनका भविष्य अंधकार में हो जाएगा।