प्रधानमंत्री द्वारा अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया

प्रधानमंत्री द्वारा अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया

1

Mahesh Gautam
District bureau chief

Una

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर को केंद्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण मंत्री, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री बनने पर किसान मोर्चा हरोली के अध्यक्ष व बीडीसी वाईस चेयरमैन सतीश राणा ने केंद्र सरकार के शीर्ष नेत्रतव का आभार व्यक्त किया है ।

उन्होनें कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर को केंद्रीय मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सराहनीय कदम उठाया है। सतीश ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के रूप में अनुराग सिंह ठाकुर का कार्यकाल उपलब्धियों भरा होगा। उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से विकास की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश को भरपूर लाभ मिलेगा । उनको इस दायित्व के मिलने से प्रदेश के लोगों, युवा वर्ग व खिलाड़ियों का भी मान-सम्मान बढ़ा है ।
हिमाचल का सौभाग्य है कि अनुराग सिंह ठाकुर को प्रधानमंत्री द्वारा कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है ।हरोली क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से जुडा होने के कारण अनुराग ठाकुर हरोली के विकास को ओर भी गति देगे। जैसे प्रदेश की जय सरकार द्बारा हरोली क्षेत्र में अरबों की लागत से विकास करवाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.