ठाकुर जयराम बोले…अगर मैं पालमपुर का विधायक होता तो एक इंच ज़मीन नहीं देता टूरिज़्म विलेज के लिए : प्रवीण कुमार, पूर्व विधायक

0

*🙏आशीर्वाद लें महामाई का : कमरू कामख्या माई भीमा काली दुर्गा मंदिर: श्रद्धा व आस्था का प्रतीक**👉आप भी आर्थिक सहयोग देकर बन सकते हैं पूण्य के भागी*https://www.indiareportertoday.com/kamru-kamakhya-mai-mandir/

SCAN & PAY

DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE

टूरिजम विलेज के विरोध में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री जय राम ठाकुर व एक चैनल में कृषि मन्त्री का चौधरी चन्द्र कुमार का साक्षात्कार काबिले तारीफ …. प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…

PALAMPUR

Er. VARUN SHARMA,

Er. Varun Sharma, Journalist

BUREAU CHIEF

अगर मैं उस क्षेत्र (PALAMPUR) का विधायक होता तो कृषि विश्वविद्यालय की टूरिजम विलेज के लिए एक इंच तक ज़मीन नहीं देता।” 

यह खरी-खोटी नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर ने विधानसभा में पालमपुर के विधायक एवं प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव के पद पर तैनात श्री आशीष बुटेल जी को टूरिजम विलेज के समर्थन में बोलने पर सुनाई ।

श्री जय राम ठाकुर ने आशीष बुटेल को बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा, “इस समर्थन के लिए पालमपुर की जनता आपको कभी माफ़ नहीं करेगी।

इसी तरह प्रदेश सरकार के कृषि मन्त्री चौधरी चन्द कुमार जी ने एक चैनल में दिये लम्बे चोडे साक्षात्कार में कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन को खरी-खोटी सुनाई कि उन्होंने शैक्षणिक संस्थान में इस तरह के टूरिजम विलेज के लिए कैसे एन ओ सी (NOC) दे दिया ।

इसी तरह एक नेता प्रतिपक्ष व दूसरे नेता सतापक्ष अर्थात दोनों दिग्गज नेताओं ने कृषि विश्वविद्यालय परिसर में टूरिजम विलेज को लेकर जो तर्क एवं प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा बहुत पहले जैसे ही उन्हे भनक मिली थी कि सरकार पालमपुर के चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय में टूरिजम विलेज खोलने जा रही है ।

उस वक्त विना देरी किये समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था , वॉइस आफ पीपल्स , भारतीय जन सेवा संसथान , ओम नमो भगवते फांऊडेशन , कल्याण कल्याण संस्था , ओम मंगलम इत्यादि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उप कुलपति चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय से 02 जनवरी 2024. को मिलकर आग्रह किया था कि सरकार का यह निर्णय कृषि क्षेत्र के इस शिक्षा के पावन मन्दिर में पर्यटन गतिविधियों को लेकर सरासर गलत है । अत: इसके लिए किसी भी सूरत में एन ओ सी न दिया जाए ।

पूर्व विधायक ने हैरानगी प्रकट करते हुए कहा हलांकि कृषि विभाग के मुखिया ने इतने बड़े निर्णय के लिए उन्हें विशवास में ने लेने की एक किस्म की अनभिज्ञयता जाहिर की तो फिर किस के दबाव एवं सौदेबाजी के चलते यह इतना बड़ा एन ओ सी जारी हुआ ।

Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital
Dr. Jaidesh Rana
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BMH
BMH ARLA
BMH
Dheeraj Sood, Correspondent
Dheeraj Sood Advt

Leave A Reply

Your email address will not be published.