हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने 2009 केंद्र की अधिसूचना लागू करने पर जयराम सरकार का धन्यवाद किया

0

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने 2009 केंद्र की अधिसूचना लागू करने पर सरकार का धन्यवाद किया व कहा कि पुरानी पेंशन भी जल्द बहाल की जाए । संघर्ष मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि जहां एक तरफ 2009 केंद्र की अधिसूचना जारी करने जिसमें कि किसी कर्मचारी के सेवाकाल के दौरान मृत या अपँग होने पर उसके परिवार को पुरानी पेंशन मिलेगी का स्वागत किया परन्तु साथ ही दूसरी तरफ़ कर्मचारियों पर थोपी जा रही असमानता के लिए दुःख प्रकट करते हुए कहा कि एक ही पालसी के तहत लगे सभी अनुबन्ध कर्मियों को दो साल का लाभ दिया जाए । क्योंकि अनुबन्ध प्रथा के चलते किसी से 7 साल ,किसी से 6 साल , किसी से 5 साल ,किसी से 3 साल लगवाए गए । जबकि अब 2 साल में नियमित करने का प्रावधान किया गया है ।

दो साल का अनुबंध समय करना सही है परंतु इसका लाभ बैक डेट से उन सभी कर्मियों को भी मिलना चाहिए जिनसे ज्यादा समय अनुबन्ध पर लगवाया गया । मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि एक जैसे पालिसी मैटर में अगर आगे चलकर कोई संसोधन होते है तो इसका लाभ उन्हें भी मिलना चाहिए जिन्होंने एक लंबा समय अनुबन्ध प्रथा के तहत लगाया । कहा कि कर्मचारियों का वर्गीकरण करने से विकास कार्य तेज नही हो सकते परन्तु कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना जरूर जन्म लेती है । अनुबन्ध समय में कई गई कटौती का लाभ बैक डेट से न देना एक बहुत बड़े वर्ग की अनदेखी है जिसका आगे चलकर गलत प्रभाव देखने को मिल सकता है । क्योंकि अलग अलग अंतरालों में नियमित करने से आर्थिक रूप से कर्मचारियों में भेदभाव होता है । और साथ ही वरिष्ठता के साथ साथ पदोन्नति भी प्रभावित होती है परंतु यह बातें सरकार को समझ नही आती है ।

कर्मचारियों को अलग अलग अंतरालों में नियमित कर सरकार कहीं न कही भेदभाव व वर्गीकरण की नीति का अनुसरण कर रही है जिसके आगे चलकर गलत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.