Suryavanshi ने किया मुख्यमंत्री सुखविन्दर सूक्खू का धन्यवाद! वाईस चांसलर से संबंधित ‘इंडिया रिपोर्टर टुडे’ की EXCLUSIVE ख़बर पर मुख्यमंत्री ने लगाई मुहर
https://www.indiareportertoday.com/honble-chancellor-sukhwinder-sukhu
HR MEDIA GROUP के एडिटर इन चीफ़ एवं मिशन अगेंस्ट करप्शन के फाउंडर चेयरमैन राजेश सूर्यवंशी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू द्वारा CSK HPKV, HPU और वानिकी विश्वविद्यालय सोलन के Vice Chancellors के गरिमापूर्ण पदों की नियुक्ति कई अन्य राज्यों की भांति स्वतंत्र रूप से मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने के निर्णय की सराहना की है।
सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की अपॉइंटमेंट में और अधिक पारदर्शिता बरती जाएगी तथा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे उम्मीदवारों को किसी भी शर्त पर VC के पद के योग्य नहीं माना जाएगा। भ्रष्टाचार विरोधी मुख्यमंत्री कदापि ऐसा नहीं होने देँगे।
सूर्यवंशी ने इंडिया रिपोर्टर टुडे की न्यूज़ परर मुहर लगा कर मुख्यमंत्री और उनके सलाहकारों की योग्यता की मुक्तकंठ से सराहना की है। इससे नियुक्तियों में और अधिक पारदर्शिता बरते जाने की संभावना है ताकि योग्य उम्मीदवार ही वाईस चांसलर के गरिमापूर्ण पद पर विराजमान हों।
सूर्यवंशी ने आशा जताई है कि अब बिना किसी विलम्ब के मुख्यमंत्री अतिशीघ्र कुलपतियों के पदों को भर कर और खुद चांसलर के पद को सुशोभित कर विश्वविद्यालयों के कामकाज को गति प्रदान करेंगे।
*🇮🇳 Hon’ble CHANCELLOR Sukhwinder Sukhu Will Appoint Vice Chancellors To HPU, Dr to. Y.S. Parmar Univ. And Agriculture University Palampur If Ordinance Passed!*
https://www.indiareportertoday.com/honble-chancellor-sukhwinder-sukhu