मंजुषा सहायता केंद्र के कर्नल जसवन्त सिंह को कोटि कोटि प्रणाम!

0

नमस्कार दोस्तो,

पिछले कल यनि 12 सितंबर 24 को डॉक्टर रविन्द्र ठाकुर, सेवानिवृत्त डी एस पी, प्रधान बिलासपुर लेखक संघ एवं मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल के पदाधिकारी ने सूचना दी कि गांव कोट के होशियार सिंह 09 तारीख को स्वर्ग सिधार गए हैं।

 

बहुत गरीब परिवार है। इनकी एक ही बेटी है जिसका नाम कु तमन्ना है। तमन्ना बी सी सी ए की पढ़ाई कर रही है। घर में तमन्ना की माता जी श्रीमती संतोष कुमारी के पास कोई आय का साधन नहीं है। डाक्टर साहब इनकी मदद कर रहे हैं। डाक्टर साहब स्वयं एक दानवीर हैं। मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल ने तमन्ना के अकाउंट में पांच हजार रुपए भेज दिए हैं। इस परिवार की यथासंभव सहायता केन्द्र करता रहेगा।

कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल

Leave A Reply